scriptसीरिया : सड़क हादसे में 30 लोगों की मौत, मचा हड़कंप | 30 died in road accident in Seria | Patrika News

सीरिया : सड़क हादसे में 30 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2020 08:35:51 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

Highlights-
-हादसा इतना भयानक था कि पल भर में हादसे में 30 लोगों की जान चली गई
-हादसा राजधानी दमिश्क में दमिश्क-हॉम्स हाईवे पर बगदाद पुल के नजदीक हुआ
-हादसे की चपेट में कई कारें और अन्य वाहन भी आ गए

खुफिया अलर्ट के बाद भी भारी चूक, आतंकी ने इराक-सीरिया स्टाइल में दिया ब्लास्ट को अंजाम

खुफिया अलर्ट के बाद भी भारी चूक, आतंकी ने इराक-सीरिया स्टाइल में दिया ब्लास्ट को अंजाम- सांकेतिक फोटो

दमिश्क. सीरिया में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें ईंधन भरा टैंकर दो बसों से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि पल भर में हादसे में 30 लोगों की जान चली गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक हादसा राजधानी दमिश्क में दमिश्क-हॉम्स हाईवे पर बगदाद पुल के नजदीक हुआ। हादसे की चपेट में कई कारें और अन्य वाहन भी आ गए। अधिकारियों ने कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है इनमें से कई की हालत नाजुक है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

सीरिया की मुश्किलें वैसे ही खत्म होने का नाम नहीं ले रही। 2011 में गृहयुद्ध शुरू होने के बाद से ही वहां बेहद तबाही और बर्बादी हुई है। भारी संख्या में लोग बेघर भी हुए हैं। 50 लाख से ज्यादा सीरियाई लोगों को देश छोड़कर भागना पड़ा है। एेसे में यह सड़क हादसा एक सदमे से कम नहीं, जिसमें मरने वालों की संख्या ३० है जो बढ़ सकती है। कुछ गंभीर घायल है, जिनका इलाज चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो