scriptतेल रिफाइनरी पर हवाई हमले में 30 लोगों की मौत | 30 Killed in air strike on syrian oil refinary operated by ISIS | Patrika News

तेल रिफाइनरी पर हवाई हमले में 30 लोगों की मौत

Published: Mar 09, 2015 11:21:00 am

आईएस द्वारा चलाई जा रही तेल की एक रिफाइनरी पर अमरीका के हवाई हमलों में 30
लोगों की मौत हो गई

बेरूत। सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने तुर्की की सीमा के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा चलाई जा रही तेल की एक रिफाइनरी पर हवाई हमले किए जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। सीरियन आब्जरवेटरी फॉर हयूमन राइट्स ने इसकी जानकारी दी। संगठन के रामी अब्दुलरहमान ने बताया कि मरने वालों में तेल रिफाइनरी के कर्मचारी और आईएस के आंतकवादी शामिल है।

यह रिफाइनरी तेल अब्याद शहर के पूर्वोत्तर में तुर्की सीमा के पास है। आईएस के खिलाफ लडाई की निगरानी करने वाले अमेरिकी गठबंधन वाले संयुक्त कार्य दल ने कहा कि मृतकों की संख्या का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच की जाएगी। नवंबर में संयुक्त राष्ट्र ने तेल से आईएस को मिलने वाला राजस्व 846000 से 1.6 मिलियन डालर प्रति दिन आंका था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो