scriptपाकिस्तान के समुद्री अभ्यास में 46 देशों ने हिस्सा लिया | 46 countries participated in maritime exercise in Pakistan | Patrika News

पाकिस्तान के समुद्री अभ्यास में 46 देशों ने हिस्सा लिया

Published: Feb 09, 2019 01:53:59 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

नौसेना,पनडुब्बी,नौकाएं,मरीन और स्पेशल फोर्स इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे

pakistan

पाकिस्तान के समुद्री अभ्यास में 46 देशों ने हिस्सा लिया

कराची। पाकिस्तान के इस तटीय शहर के पास शुक्रवार को पांच दिवसीय ‘अमन-19’ समुद्री अभ्यास शुरू हुआ। इसमें 46 देशों ने हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान वायु सेना,पाकिस्तान थल सेना और पाकिस्तान रेंजर्स के साथ-साथ पाकिस्तान की नौसेना, पनडुब्बी, नौकाएं, मरीन और स्पेशल फोर्स इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे। वाइस एडमिरल नियाज़ी ने कहा कि समुद्री सुरक्षा को प्रतिस्पर्धी होने के बजाय सहकारिता से सहकारी होना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए एक सामूहिक प्रयास का आह्वान होना चाहिए।
अमन और सहयोग की दिशा की अहम कदम

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक 2007 में शुरू होने के बाद से यह अभ्यास हर दो साल पर किया जाता है। इसका उद्देश्य एक दूसरे की समुद्री अवधारणाओं और संचालन संस्कृति को समझने के लिए एक मंच मुहैया कराना है। अभ्यास शुरू किए जाने के अवसर पर पाक सहित 46 देशों का ध्वज फहराया गया। पाकिस्तानी बेड़े के कमांडर वाइस ऐडमिरल अमजद खान नियाजी ने कहा कि अभ्यास अमन सहयोग बढ़ाने और एक-दूसरे को समझने की दिशा में एक कदम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो