scriptचीनः कोयला खदान में हादसा, 5 मजदूरों की मौत | 5 dead in coal mine accident in China | Patrika News
एशिया

चीनः कोयला खदान में हादसा, 5 मजदूरों की मौत

कोयला खदान दुर्घटना में कम से कम पांच मजदूर मारे गए हैं। जबकि एक अभी भी खदान में फंसा हुआ है।

Dec 29, 2018 / 06:23 pm

mangal yadav

बीजिंग: चीन के फुजियान प्रांत में हुई कोयला खदान दुर्घटना में कम से कम पांच मजदूर मारे गए हैं। जबकि एक अभी भी खदान में फंसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना शुक्रवार को लोनग्यान शहर के एक कोयला खदान में हुई। दुर्घटना के वक्त खदान में नौ लोग काम कर रहे थे, जिसमें से पांच लोग मारे गए। एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया। राहत अभियान अभी भी जारी है। पुलिस ने खदान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू दी है।

ऊर्जा के मुख्य स्रोत हैं कोयला खदान
चीन में कोयला खदान देश की ऊर्जा के मुख्य स्रोत हैं, जोकि दुनिया में सबसे खतरनाक हैं। हालांकि हाल के सालों में इन दुर्घटनाओं में मरनेवालों की संख्या में महत्वपूर्ण कमी दर्ज की गई है। साल 2017 में चीन के कोयला खदानों में 219 दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 375 लोग मारे गए, जोकि साल 2016 की तुलना में 28.7 फीसदी कम है। जबकि यह दशक के शुरुआती सालों की तुलना में 20 गुना कम है। उस वक्त खदान दुर्घटनाओं में हर साल करीब 7,000 लोग मारे जाते थे।

Home / world / Asia / चीनः कोयला खदान में हादसा, 5 मजदूरों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो