scriptफिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके, सुनामी की आशंका से सहमे लोग | 6.0 magnitude earthquake hits Philippines coast | Patrika News

फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके, सुनामी की आशंका से सहमे लोग

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2019 02:33:02 pm

-फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके-रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई तीव्रता -सूरी डेल नॉर्ट प्रांत में स्थित था केंद्र-नुकसान का लिया जा रहा है जायजा

earthquake

फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके, सुनामी की आशंका से सहमे लोग

मनीला। फिलीपींस में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दक्षिणी फिलीपींस के तटीय इलाकों में रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि अभी इस भूकंप से हुए नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन खबरों में बताया जा रहा है कि इन झटकों के बाद लोग सुनामी की आशंका से खौफ में आ गए। भूकंप की गहराई सांता मोनिका के उत्तर में सुरीगाओ डेल नोर्टे के पास 54 किलोमीटर पर केंद्रित थी। अधिकारियों ने कहा है कि अभी भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

भूकंप के जोरदार झटके

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे और फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वालामुखी एंड सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप रात 11:06 बजे महसूस किया गया। इसका केंद्र सूरी डेल नॉर्ट प्रांत में सांता मोनिका के उत्तर में 41 किलोमीटर दूर स्थित था। अमरीकी एजेंसी द्वारा दावा किया गया है कि इसकी गहराई 54 किलोमीटर थी। स्थानीय भूकंप मॉनिटर केंद्र ने कहा है कि इससे अधिक नुकसान होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन फिर भी भूकंप के बाद लोग सहम गए। भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। आपको बता दें कि फिलीपींस प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” का एक हिस्सा है। इस इलाके में अक्सर भूकंप के तेज झटके आते रहते हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो