scriptभूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया इंडोनेशिया, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग | 6.1 magnitude earthquake hits Indonesia's East Java province | Patrika News

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया इंडोनेशिया, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2019 10:35:41 am

Submitted by:

Anil Kumar

दोपहर के करीब 2.06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए
भूकंप का केंद्र ट्यूबन से 56 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 656 किलोमीटर की गहराई में स्थित था

earthquake

जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा प्रांत के पूर्व में गुरुवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद हालांकि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। मेट्रोलॉजी एंड जीओफिजिक्स एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि भूकंप दोपहर बाद 2.06 बजे आया। इसका केंद्र ट्यूबन से 56 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 656 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

भूकंप के झटके से हिला फिजी, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.5 मापी गई

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ देर बाद, समुद्र तल से 623 किलोमीटर की गहराई में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया और इसे ऑफ्टरशॉक माना जा रहा है। हालांकि अंतिम भूकंप की स्थिति की समीक्षा की जा रही है।

screenshot_from_2019-09-19_17-50-16.png

कोई भी हताहत नहीं

बता दें कि भूकंप आने के बाद किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि भूकंप के झटके के कारण लोगों में दहशत फैल गई, जिसके बाद लोग घरों से फौरन बाहर निकल गए।

मालूम हो कि पिछले साल सुलावेसी द्वीप पर 7.5 तीव्रता का भूकंप और उसके बाद की सुनामी ने 2,200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जबकि एक हजार लोग लापता हो गए थे।

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया तुर्की, 20 से अधिक लोग घायल

26 दिसंबर 2004 को सुमात्रा के तट पर 9.1 तीव्रता का भूकंप आया था और इंडोनेशिया में लगभग 170,000 सहित हिंद महासागर क्षेत्र में 220,000 लोग मारे गए थे।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो