scriptपाकिस्तान: हिंदू नाबालिग को घर से अगवा कर कराया धर्म परिवर्तन, फिर जबरन कराई मुस्लिम लड़के से शादी | A hindu girl forcefully married to muslim man in sindh province of pakistan | Patrika News

पाकिस्तान: हिंदू नाबालिग को घर से अगवा कर कराया धर्म परिवर्तन, फिर जबरन कराई मुस्लिम लड़के से शादी

Published: Jan 25, 2019 05:21:36 pm

Submitted by:

Shweta Singh

इस घटना के खुलासे के बाद पीएम इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी इस मामले की आलोचना की।

A hindu girl forcefully married to muslim man in sindh province of pakistan

हिंदू नाबालिग को घर से अगवा कर कराया धर्म परिवर्तन, फिर जबरन कराई मुस्लिम लड़के से शादी

इस्लामाबाद। नसीरुद्दीन शाह ने कुछ दिन पहले देश में धर्म के नाम पर बढ़ रही हिंसक घटनाओं और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर जो बयान दिया था, वो तो आपको याद ही होगा। होगा भी क्यों नहीं वो बयान राष्ट्रीय स्तर पर बहस का मुद्दा बन गया था। बयान पर चर्चा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में हुई और इसी का फायदा उठाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर निशाना साधा था। उन्होंने उस वक्त कहा था कि वो नए पाकिस्तान का निर्माण कर रहे हैं, जहां वो सिखाएंगे की अल्पसंख्यकों का ध्यान कैसे रखा जाता है। हालांकि, हर बार की तरह इस बार उनका ये दावा खोखला ही निकला और जल्द ही उनकी पोल भी खुल गई।

रेहम खान ने ट्विट में की आलोचना

दरअसल खबर आई है कि अल्पसंख्यकों को बराबारी देने का ढोंग करने वाले पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की का जबरदस्ती धर्म परिवर्तवन कराया गया। सिंध इलाके में रहनेवाली इस नाबालिग लड़की को एक मुस्लिम आदमी से शादी करने के लिए मजबूर किया गया। मामला वहां के सलाम कोट में थारपरकर एरिया से सामने आया, जहां के एक मौलवी ने कई हिंदुओं का इसी तरह धर्म परिवर्तन कराया है। इस घटना के खुलासे के बाद पीएम इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी इस मामले की आलोचना की। अपनी भड़ास निकालने के लिए उन्होंने ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा ‘एक और हिंदू बच्ची का धर्म परिवर्तन और जबरन शादी। ये घिनौना है फिर भी अपराधियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया, क्योंकि हर खिलाड़ी के लिए राजनीति पहली प्राथमिकता है।’

https://twitter.com/hashtag/Islamkot?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

घर से अगवा कर कराई जबरन शादी

जानकारी के मुताबिक सिंध में रहनेवाली 16 साल की अनुषा मेघवार को पहले उसके घर से अगवा किया गया। बाद में धरमपरिवर्तन कराकर उसकी जबरन शादी कराई गई। हालांकि ये पाक कानून के मुताबिक भी जुर्म है, लेकिन इस इलाके लिए ये कोई नई बात नहीं है। 1947 के बाद से यहां बसे हिंदुओं पर संकट बना हुआ है। लगभग 80 परसेंट हिंदू धर्म माननेवाली जनता के साथ किडनैपिंग, रेप, धर्म परिवर्तन और जबरन शादी जैसे जुल्म लगातार होते रहे हैं।

अल्पसंख्यकों पर इमरान ने मोदी को दी थी नसीहत

अपनी चुनावी भाषण में इमरान खान ने इसके खिलाफ कदम उठाने के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसके विपरीत पिछले महीने उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अपने नए पाकिस्तान में हम अल्पसंख्यकों को बराबरी का दर्जा देंगे, और दिखाएंगे की कैसे उनका ध्यान कैसे रख सकते हैं। ये रहा उनका ट्विट-

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1077478982478639104?ref_src=twsrc%5Etfw
वहां के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता फरजाना बारी ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं अल्पसंख्यकों में भय पैदा करती हैं, जिससे वो पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करते हैं। सरकार को तुरंत इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो