एशिया

अफगानिस्तान: निशाने से चूके सुरक्षाबल, एयरस्ट्राइक में आंतकियों की जगह 14 नागरिकों की मौत

शादी में जा रही वाहन बनी एयर स्ट्राइक की शिकार
मारे गए लोगों में सभी महिलाएं और बच्चे

नई दिल्लीSep 23, 2019 / 03:04 pm

Shweta Singh

काबुल। अफगानिस्तान में अमरीका-अफगान शांति वार्ता रद्द होने के बाद से उथल-पुथल मची हुई है। कभी सेना द्वारा एयर स्ट्राइक तो कभी इसके जवाब में आतंकी हमले ने अफगान को दहला रखा है। इसी कड़ी में अफगान सुरक्षा बलों ने सोमवार को एयरस्‍ट्राइक किया। हालांकि, सेना का निशाना चूक गया और आतंकियों के बजाए आम नागरिक निशाने पर आ गए।

8 लोग बुरी तरह जख्‍मी

जानकारी के मुताबिक, हेलमंड में हुए इस एयर स्ट्राइक में एक गाड़ी सेना के निशाने पर आ गई। घटना में 14 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके साथ ही 8 लोग बुरी तरह जख्‍मी हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्‍चे हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़ी में सवार होकर एक शादी में जा रहे थे तभी इन पर एयरस्‍ट्राइक हो गई।

पिछले हफ्ते भी हुई थी एयर स्ट्राइक

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आपको याद दिला दें कि बीते हफ्ते भी अमरीका समर्थित अफगान सेना ने एक एयर स्ट्राइक की थी। इस दौरान करीब 30 लोग मारे गए थे और 45 जख्‍मी हो गए थे।

Home / world / Asia / अफगानिस्तान: निशाने से चूके सुरक्षाबल, एयरस्ट्राइक में आंतकियों की जगह 14 नागरिकों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.