एशिया

अफगानिस्तान: विपक्षी विरोध के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती फिर शुरू

28 सितंबर को हुए राष्ट्रपति चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती दोबारा शुरू हो गई

नई दिल्लीNov 11, 2019 / 05:22 pm

Mohit Saxena

काबुल। अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग (आईईसी)ने 28 सितंबर हुए राष्ट्रपति चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती दोबारा शुरू कर दी है। प्रमुख चुनाव प्रचार टीमों के विरोध के बावजूद वोटों की गिनती शुरू की गई है, जिन्होंने धोखाधड़ी वाले वोटों को छांटने की मांग की है। सोमवार को यह जानकारी दी गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल 26,000 में से 8,494 मतदान केंद्रों के मतों की गणना फिर की जाएगी। धोखाधड़ी और तकनीकी समस्या संबंधी मुद्दों की रिपोर्ट के साथ बीते कुछ हफ्तों में आयोग पर दबाव बढ़ गया है।

15 उम्मीदवारों के साथ, बीते कुछ हफ्तों के दौरान,राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित प्रमुख उम्मीदवारों की टीम द्वारा आरोपों और बाधाओं के कारण मतगणना बाधित हुई है। इस बीच,अब्दुल्ला ने रविवार को काबुल में अपने समर्थकों की एक सभा को संबोधित करते हुए वोटिंग की प्रक्रिया पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया।

अब्दुल्ला ने कहा कि बीते 45 दिनों में, 2,400 बैलेट बॉक्स उन लोगों के नियंत्रण में थे, जिन्होंने चुपके से धोखाधड़ी की साजिश रची है और बॉक्स में कुछ भी मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनावी कानून के अनुच्छेद 19 के अंतर्गत मतभेद की स्थिति में केवल बायोमेट्रिक पंजीकृत वोटों की ही फिर से गणना की जानी चाहिए।

Home / world / Asia / अफगानिस्तान: विपक्षी विरोध के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती फिर शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.