script

अफगानिस्तान व्यापक चर्चा के लिए पाक और चीन की मेजबानी करेगा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 15, 2018 05:20:03 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की पद संभालने के बाद काबुल की यह दूसरी यात्रा होगी।

afganistan

अफगानिस्तान व्यापक चर्चा के लिए पाक और चीन की मेजबानी करेगा

अफगानिस्तान, पाकिस्तान और चीन व्यापार, विकास और क्षेत्र में निरंतर चल रहे संघर्षों को समाप्त करने और आपसी समन्यवय के लिए काबुल में बैठक आयोजित कर रहे हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के उप प्रवक्ता शाहुसैन मुर्तज्वी के अनुसार- राजनयिकों की इस बैठक में क्षेत्रीय आर्थिक विकास से लेकर आतंक के खिलाफ लड़ाई तक हर मुद्दे पर बात होगी। बता दें, तीन पड़ोसी देशों के बीच यह इस तरह की दूसरी बैठक है।
गौर हो, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की पद संभालने के बाद काबुल की यह दूसरी यात्रा होगी। वह भी इसमें शामिल होने के लिए जा रहे हैं। बता दें, पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपनी सीमाओं पर सक्रिय तालिबान तथा अन्य आतंकी समूहों से लड़ने में नाकाम रहने के लिए लंबे समय से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
जबकि चीन ने व्यापारिक संबंध बढ़ाने के लिए पाकिस्तान को अरबों डॉलर दिए हैं। दोनों देशों के बीच एशिया में व्यापार संपर्क बढ़ाने के लिए चीन ‘वन बेल्ट, वन रोड’ नीति से जुड़ा हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो