9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan में सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, लड़ाकू विमान Karachi के ऊपर से उड़ान भरते दिखे

Highlights पाकिस्तान (Pakistan) की वायुसेना में मचा हड़कंप, एक अफवाह के बाद कराची में किया गया ब्लैकआउट। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) द्वारा पाक के बालाकोट में हमले का डर आज भी पाकिस्तान की सेना और आवाम में कायम है।

less than 1 minute read
Google source verification
Blackout in karachi

पाकिस्तान के कराची शहर में अफवार के बाद मचा हड़कंप।

कराची। भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) द्वारा बीते साल बालाकोट में किए हमले (Balakot attack) का डर आज भी पाकिस्तान की सेना (Pakistan army) और आवाम में कायम है। पाक में एक अफवाह ने सेना की हवाइयां उड़ा दी। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पूरे कराची में मंगलवार को ब्लैकआउट(Blackout) कर दिया गया। दरअसल सोशल मीडिया (Social media) पर अफवाह उड़ी की कुछ अज्ञात लड़ाकू विमान कराची के ऊपर से उड़ान भरते देखे गए हैं। यह खबर आते ही शहर की बिजली काट दी गई। पाक वायुसेना में खलबली मच गई।

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर ऐसी अपुष्ट खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ अज्ञात लड़ाकू विमानों के कराची के ऊपर उड़ान भरी। खबर आने के बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर हवा में उड़ते लड़ाकू विमानों के वीडियो पाकिस्तान में शेयर किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कराची के स्थानीय लोगों के हवाले से कई ट्वीट किए गए हैं। इस खबर के बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान भी कराची के आसमान में उड़ान भरते दिखाई दिए। हालांकि पाकिस्तान ने ऐसी खबर की पुष्टि नहीं की है। इन खबरों से पाकिस्तान की आवाम में डर का माहौल छाया हुआ है।

गौरतलब है कि पुलवामा हमले में कश्मीर में मारे गए 40 जवानों का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने बीते साल पाकिस्तान स्थित बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की थी। यहां पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के सरगना मसूद अजहर द्वारा संचालित आतंकी कैंपो को भारतीय वायुसेना के विमानों ने ध्वस्त कर दिया था।। भारतीय वायुसेना के विमानों सुबह के वक्त बड़ा हमला किया था। इसमें सैंकड़ों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी।