scriptएयर स्ट्राइक-1: भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, शाहबाज बोले- ‘युद्ध रोके भारत’ | Air strikes -1: Pakistan scared of action of IAF | Patrika News

एयर स्ट्राइक-1: भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, शाहबाज बोले- ‘युद्ध रोके भारत’

locationनई दिल्लीPublished: Feb 26, 2019 09:17:19 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

शाहबाज ने भारत को युद्ध रणनीति पर सोचने को कहा
बोले- ‘भारती नेतृत्व को जिम्मेदराना तरीके से करना चाहिए काम’
‘पाकिस्तान के रुख को कमजोरी न समझे भारत’

shabaz sharif

एयर स्ट्राइक-1: भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, शाहबाज बोले- ‘युद्ध रोके भारत’

पुलवामा हमले के बदले के रूप में पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया है। इससे पाकिस्तान सकते में है। पाकिस्तान इस कार्रवाई से पूरी तरह डरा हुआ है। यहां तक कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष ने भारत को युद्ध रोकने तक का आग्रह किया है।
कार्रवाई के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने मंगलवार को भारत से इस क्षेत्र में युद्ध रोकने का आग्रह किया। स्थानीय मीडिया के अनुसार- घटनाक्रम के बाद शरीफ ने भारतीय नेतृत्व से अपनी युद्ध रणनीति पर फिर से सोचने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत युद्ध छेड़ता है, तो पाकिस्तान भी चुप बैठने वाला नहीं है।
शरीफ ने कहा, ‘भारतीय नेतृत्व को अपनी भावनाओं से बाहर निकलना चाहिए और जिम्मेदाराना तरीके से काम करना चाहिए। उन्हें दक्षिण एशिया के लोगों को युद्ध में नहीं धकेलना चाहिए।‘

नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता ने शहबाज ने कहा कि- ‘भारतीय पक्ष के लिए पाकिस्तान के रुख को कमजोरी समझना एक भारी भूल होगी।‘

ट्रेंडिंग वीडियो