scriptइराकी ठिकानों पर अमरीकी मिसाइलों से हमला, कई लोगों की मौत | America attacked dozens of rockets and missiles in Iraq | Patrika News

इराकी ठिकानों पर अमरीकी मिसाइलों से हमला, कई लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 13, 2020 02:10:21 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

highlights-
-सेना ने इराक में ईरानी समर्थक समूह के खिलाफ हवाई हमले किए – इस हमले में कई लोगों की जान चली गई-अमेरिका ने ये हमला दर्जनों रॉकेट और मिसाइल से किया

इराकी ठिकानों पर अमरीकी मिसालों से हमला, कई लोगों की मौत सांकेतिक फोटो

इराकी ठिकानों पर अमरीकी मिसालों से हमला, कई लोगों की मौत

बगदाद. अमरीकी सेना ने एक बार फिर इराक में जबरदस्त हमला बोला है। अमरीकी सेना अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने इराक में ईरानी समर्थक समूह के खिलाफ हवाई हमले किए है। यह अमरीका का दूसरा हमला है। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को इराक में सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुए रॉकेट हमले में दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश सैनिक की मौत हो गई थी। उसके बाद ये जवाबी कार्रवाई की जा रही है। अमेरिका ने ये हमला दर्जनों रॉकेट और मिसाइल से किया।

अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘अभियान जारी है और हथियारों के एक केंद्र को निशाना बनाया जा रहा है।’ एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘इराक में कई प्रांतों में अमेरिका ने हशद अल-शाबी के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें साजो समान और यूएवी (ड्रोन) रखे जाने की इकाइयों को निशाना बनाया गया।’ ईरान समर्थित सशस्त्र गुट कातिब हिजबुल्लाह को भी निशाना बनाया गया। जानकारी हो कि बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी सैन्य अड्डे पर बुधवार शाम रॉकेट दागे गए थे, जहां अमरीकी नीत गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हैं जो जिहादियों से लड़ाई में स्थानीय बलों की मदद करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो