एशिया

चीन: टूरिस्ट बस में आग लगने से 26 की मौत, 28 घायल

चीन में एक और हादसा
धू-धू कर जल उठी टूरिस्ट बस
हुनान प्रांत में हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा

नई दिल्लीMar 23, 2019 / 11:10 am

Siddharth Priyadarshi

बीजिंग। चीन में एक बार फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मध्य चीन के हुनान प्रांत में एक हाईवे पर टूरिस्ट बस में आग लगने से कम से कम 26 लोग मारे गए है। इस घटना में 28 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मध्य चीन में हाइवे पर यात्रा कर रही बस में आग लगने से सड़क पर अफरातफरी मच गई ।

https://twitter.com/ANI/status/1109257674733047809?ref_src=twsrc%5Etfw
चीन में एक और हादसा

आपको बता दें कि बीते तीन दिनों में चीन में यह तीसरी घटना है। 21 मार्च को चीन में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ था जिसमें 40 लोग मारे गए थे और 300 घायल हो गए थे। जबकि 22 मार्च को एक सिरफिरे चालक ने भीड़ में कार घुसा दी थी, जिसकी वजह से 7 लोगों की मौत हो गई थी। ताजा घटना में हुनान प्रांत के प्रवक्ता कार्यालय ने बताया है कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा शाम करीब 7:15 बजे हुआ। शुक्रवार को चांगदे शहर के हांसहो काउंटी में यात्रा कर रही इस बस में 53 यात्रियों, एक टूर गाइड और दो ड्राइवरों सहित 56 लोग सवार थे। दोनों ड्राइवरों को अधिकारियों ने हिरासत में लिया है।

एक के बाद कई घटनाएं

इन दिनों औद्योगिक और परिवहन सुरक्षा चीन में प्रमुख समस्या बन रही है। बताया जा रहा है कि चीन में आगजनी की ज्यादातर घटनाएं यात्रियों, ड्राइवरों या मजदूरों द्वारा उनके नियोक्ताओं या कानून व्यवस्था खिलाफ प्रदर्शन करने की वजह से हो रही है। फिलहाल ताजा घटना की जांच जारी है और पुलिस ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच जारी है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Asia / चीन: टूरिस्ट बस में आग लगने से 26 की मौत, 28 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.