Video: कन्वेयर बेल्ट पर पैसेंजर लगेज को फेंकते, पटकते और लात मारते दिखे ग्राउंड हैंडलर, Melbourne Airport की घटना
नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2022 03:23:06 pm
Viral Video: कोई पैसेंजर कल्पना भी नहीं कर सकता कि एयरपोर्ट पर उसके लगेज का ऐसा हाल होता होगा। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न हवाईअड्डे (Melbourne Airport) पर एक कन्वेयर बेल्ट (Conveyor Belt) पर सामान फेंकते और बैग पटकते हुए फिल्माए गए तीन बैगेज हैंडलर (Baggage Handler) का फुटेज सामने आने के बाद उन्हें जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। घटना की जांच चल रही है।


Video: कन्वेयर बेल्ट पर पैसेंजर लगेज को फेंकते, पटकते और लात मारते दिखे ग्राउंड हैंडलर, Melbourne Airport की घटना
ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न एयरपोर्ट के वायरल फुटेज में तीन बैगेज हैंडलर कन्वेयर बेल्ट पर यात्रियों के सामान को फेंकते, पटकते और लात मारते दिख रहे हैं। कुछ बैगेज को इतनी जोर से फेंका जाता है कि वे बेल्ट के दूसरी ओर गिर जाते हैं। वायरल फुटेज में हाई-विज जैकेट में तीन आदमी क्वांटास-ब्रांडेड लगेज कंटेनर को उतार रहे हैं। कन्वेयर बेल्ट पर सामान फेंकने के दौरान उन्हें हंसते हुए देखा जा सकता है।