script

बाली के कई इलाके राख से ढके, फिर से खुला एयरपोर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Nov 29, 2017 08:14:13 pm

Submitted by:

ashutosh tiwari

बाली में 38 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है।

bali airport, bali Volcano
जकार्ता। इंडोनिशियाई द्वीप बाली का प्रमुख हवाईअड्डा बुधवार को फिर से खुल गया। यह हवाईअड्डा ज्वालामुखी विस्फोट के चलते दो दिनों तक बंद रहने के बाद खुला है। विस्फोट की वजह से द्वीप के कई हिस्से राख से ढक गए हैं, जिससे हजारों लोगों को इलाका खाली करना पड़ा।
वॉल्कैनो ऑब्जर्वेटरी नोटिस फॉर एविएशन के रेड एलर्ट को ऑरेंज किए जाने के बाद नगुरह राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें दोपहर तीन बजे से शुरू हुईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माउंट अगुंग के स्फोट के बाद बाली के घरों व मैदानों पर राख की परत बिछ गई।
ज्वालामुखी के कारण इलाके से करीब 38,000 से ज्यादा लोग जा चुके हैं। ज्वालामुखी में स्फोट शनिवार देर शाम शुरू हुआ था। अधिकारियों ने खतरे वाले क्षेत्र में रह रहे करीब 100,000 लोगों को निकालने के आदेश दिए थे और लोगों को सुरक्षा मास्क इस्तेमाल करने की सिफारिश की थी।
आपात कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें मवेशियों और अपने सामानों को लेकर चिंतित लोगों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो