scriptबांग्लादेश में डेंगू का कहर, 40 लोगों की मौत | Bangladesh: 40 Died Of Dengue | Patrika News

बांग्लादेश में डेंगू का कहर, 40 लोगों की मौत

Published: Aug 19, 2019 07:22:11 am

Submitted by:

Mohit Saxena

ढाका में अब तक 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं
यह मामले पिछले साल की तुलना में पांच गुना अधिक हैं

dengu
ढाका। बांग्लादेश में डेंगू का प्रकोप जारी है। इसके चलते इस साल जनवरी से अब तक करीब 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि डेंगू के चलते अभी तक कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है।
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह कर रहा, आतंकियों पर कार्रवाई का कर रहा दिखावा

डेंगू के मरीजों की लगातार हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए बांग्लादेश संघर्ष कर रहा है। यहां सामने आए मामलों की संख्या किसी भी अन्य वर्ष की तुलना में पांच गुना अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार डेंगू मच्छर जनित वायरल संक्रमण है। इसके कारण फ्लू जैसी बीमारियां होती है।
सरकारी आकंड़ों के अनुसार, 51,476 मामले इस साल दर्ज किए गए, इसमें से 33,015 मामले अगस्त के शुरुआती 17 दिनों के भीतर आए। वहीं 16,253 मामले जुलाई में सामने आए। विभाग ने कहा कि इसके चलते 40 मौते हुई हैं। इनमें से राष्ट्रीय राजधानी ढाका में अकेले 39 मौते हुई हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो