script

भारत पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी से मुलाकत में द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

Published: Dec 28, 2018 12:34:21 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं

modi

भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह भूटान की पंचवर्षीय विकास योजना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बीते महीने पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर आए शेरिंग का स्वागत गुरुवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने किया। इसी दिन देर शाम विदेश सचिव विजय गोखले ने भूटान के प्रधानमंत्री से भेंट कर परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
द्विपक्षीय संबंधों पर होगी बातचीत

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग के आने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि पुरानी प्रगाढ़ मित्रता। भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोतेय शेरिंग का केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रसाद शुक्ल ने स्वागत किया। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्योते पर तीन दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। भारत और भूटान आपस में राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने का जश्न मना रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, लोगों के बीच संपर्क,आर्थिक विकास और पनबिजली पर सहयोग को लेकर बातचीत होनी है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

https://twitter.com/hashtag/Bhutan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो