scriptचीन: कोरोना वायरस के चलते अब तक 722 लोगों की हुई मौत, 34 हजार से अधिक संक्रमित | China Coronavirus Death toll rises number of Infected also rises | Patrika News

चीन: कोरोना वायरस के चलते अब तक 722 लोगों की हुई मौत, 34 हजार से अधिक संक्रमित

locationनई दिल्लीPublished: Feb 08, 2020 12:46:15 pm

Submitted by:

Shweta Singh

चीनी प्रशासन ने शनिवार को जारी की कोरोना वायरस (Coronavirus in China) 3,399 नए कंफर्म मामलों और 86 मौतों की सूचना
कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद दो हजार लोगों को अस्पताल से मिल चुकी है छुट्टी

Coronavirus Outbreak

Coronavirus Outbreak

बीजिंग। चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ( Coronavirus in China ) का प्रकोप अभी भी जारी है। इस संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 हो गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस की पुष्टि वाले मामले भी बढ़कर ( Death Toll rises ) 34,546 हो गए हैं। चीनी प्रशासन ने शनिवार को यह आंकड़े जारी किए।

3,399 नए कंफर्म मामलों और 86 मौतों की सूचना

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि उन्हें 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से शुक्रवार को कोरोनवायरस संक्रमण के 3,399 नए कंफर्म मामलों और 86 मौतों की जानकारी मिली है। रिपोर्ट में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि मृतकों की कुल संख्या में से 81 हुबेई प्रांत में, हीलोंगजियांग में दो, बीजिंग, हेनान और गान्सू में एक-एक मौत हुई है।

6,101 मरीजों की हालत गंभीर

आयोग ने कहा कि शुक्रवार को 4,214 नए संदिग्ध मामले सामने आए। शुक्रवार को भी 1,280 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 510 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चीन में कोरोना वायरस के पुष्ट हुए मामलों की संख्या शुक्रवार के अंत तक 34,546 तक पहुंच गई। आयोग ने कहा कि इस बीमारी से कुल 722 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके आगे यह भी बताया गया कि 6,101 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 27,657 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।

दो हजार लोगों को अस्पताल से मिल चुकी है छुट्टी

हालांकि, इलाज के बाद ठीक हुए कुल 2,050 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। आयोग ने कहा कि 3,45,498 लोगों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 26,702 को शुक्रवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,89,660 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं। शुक्रवार के अंत तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (SAR) में एक की मौत सहित 26 मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 10 मकाउ एसएआर में और ताइवान में 16 मामलों की पुष्टि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो