scriptचीन: कोयले की खदान में धमाका, 14 कर्मचारियों की मौत | China: Explosion in coal mine, 14 workers died | Patrika News

चीन: कोयले की खदान में धमाका, 14 कर्मचारियों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2019 09:55:05 am

Submitted by:

Mohit Saxena

चीन की कई खदान में विस्फोट हो चुका है
बीते माह चीन में कोयला खदान विस्फोट हुआ था

coal mining

बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिम के गुईझो प्रांत में स्थित एक कोयले की खदान में धमाका होने से 14 कर्मचारियों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोग इसके अंदर फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी चीनी मीडिया ने दी है। जब यह धमाका हुआ उस समय बड़ी संख्य में मजदूर काम कर रहे थे।

15 लोगों की जान चली गई थी

बीते माह चीन में कोयला खदान विस्फोट हुआ था, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई थी और 9 लोग घायल हो गए थे। यह पहली बार नहीं है कि चीन की कोयला खदान में विस्फोट हुआ हो। इससे पहले भी चीन की कई खदान में विस्फोट हो चुका है।

20 सिलसिलेवार धमाके हुए थे

21 अक्टूबर 2019 को चीन के शानडोंग की कोयला खदान में जोरदार धमाका हुआ था। इस दौरान 22 मजदूर फंस थे। जनवरी में भी चीन में एक बड़ा हादसा हो गया था। इस दौरान 20 सिलसिलेवार धमाके हुए थे। इसमें काफी संख्या में लोगों की मौत भी हुई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो