scriptChina said now the situation is stable in Ladakh | LAC पर तनाव बढ़ाने वाला चीन अब बन रहा है 'शांतिदूत', बोला- लद्दाख में हालात बेहतर हैं | Patrika News

LAC पर तनाव बढ़ाने वाला चीन अब बन रहा है 'शांतिदूत', बोला- लद्दाख में हालात बेहतर हैं

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2020 05:34:10 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

- भारत से लगी सीमाओं पर चीन ने तैनात की हुई है सैन्य ताकत

- लद्दाख सीमा पर भारत और चीनी सेना के जवान आमने-सामने, सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुआ विवाद

india and china dispute
बॉर्डर पर भारत और चीन के सेनाओं के बीच फिर हुई है झड़प

नई दिल्ली। एक तरफ चीन ( china ) का फैलाया कोरोना वायरस ( Coronavirus ) दुनियाभर में आफत बन चुका है, लेकिन अपनी भूल स्वीकार करने के बजाय ड्रैगन अलग-अलग तरीकों से और परेशानी बढ़ा रहा है। यही नहीं, चीन के उपरअब 'शांतिदूत' बनकर अपना दोहरा चरित्र भी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने भारत से लगती सीमा पर अपने सैनिक बढ़ाये, इसके अलावा हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को भी कहा था, लेकिन अब चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत के साथ सीमा पर हालात स्थिर बताए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.