scriptचीन का पलटवार, वीजा मामले को एक हथियार मानता है अमरीका | China says America create problem in Visa | Patrika News

चीन का पलटवार, वीजा मामले को एक हथियार मानता है अमरीका

Published: Oct 23, 2019 09:27:05 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के अनुसार अमरीका ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य व जिम्मेदारी की उपेक्षा की है
अमरीका और चीन में चल रहे ट्रेड वॉर के कारण तनाव चरम पर है

flag
बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनइंग ने बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि अमरीका वीजा मामले को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। अमरीका ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य व जिम्मेदारी की उपेक्षा की है। दरअसल अमरीका और चीन में चल रहे ट्रेड वॉर के कारण तनाव चरम पर है। अमरीकी में चीन के नागरिकों का वीजा मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उसने सामान्य सहयोग को भी नकारा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विभिन्न पक्षों के वैध अधिकारों व हितों को धमकी दी और नुकसान पहुंचाया। हमने अमरीका से गंभीरता से इस बात पर ध्यान देने और अपनी गलती को ठीक करने का आग्रह किया।
ह्वा छुनइंग ने यह भी कहा है कि किसी व्यक्ति ने चीन के आर्थिक आंकड़ों पर प्रश्न उठाया, जिसका कोई वास्तविक आधार नहीं है, जो अविश्वसनीय है। इस वर्ष चीन का आर्थिक संचालन मुख्य तौर पर स्थिर रहा, साथ ही स्थिरता में विकास भी हासिल है। पहले तीन तिमाहियों में चीन की जीडीपी में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह गति विश्व के मुख्य आर्थिक समुदायों में पहले स्थान पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो