scriptचीन में इंटरनेट पर चला ‘स्वच्छता अभियान’, 4000 अश्लील वेबसाइट्स का हुआ सफाया | China shuts 4000 harmful websites in clean-up campaign | Patrika News

चीन में इंटरनेट पर चला ‘स्वच्छता अभियान’, 4000 अश्लील वेबसाइट्स का हुआ सफाया

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2018 04:28:27 pm

Submitted by:

Shweta Singh

यह ‘सफाई’ अभियान संयुक्त रूप से नेशनल ऑफिस अगेंस्ट पोर्नोग्राफिक एंड इल्लीगल पब्लिकेशन्स तथा स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ प्रेस एंड पब्लिकेशन द्वारा मई में शुरू किया गया था।

China shuts 4000 harmful websites in clean-up campaign

चीन में इंटरनेट पर चला ‘स्वच्छता अभियान’, 4000 हानिकारक वेबसाइट्स का हुआ सफाया

बीजिंग। चीन ने बीते तीन महीनों में 4000 पोर्न एवं आपत्तिजनक सूचनाओं वाली वेबसाइट पर कैंची चलाई है। यह ‘सफाई’ अभियान वहां के साइबर मामलो पर निगरानी रखने वाली दो प्रमुख संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से मई में शुरू किया गया था।

अगस्त के अंत में की गई कार्रवाई

मीडिया से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि अगस्त के अंत में, अधिकारियों ने पूरे देश में ऐसे वेबसाइटों की जांच की जिसमें कई तरह के उल्लघंन के मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि कई वेबसाइट्स के ऐसे 120 उल्लंघन के मामले सामने आए जिस पर कैंची चलाई गई। इसके साथ ही ऐसे 230 पोर्टलों को 147,000 से ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के आदेश दिए गए।

अभियान में ऐसे ऑनलाइन सामाग्रियों पर निशाना

इस अभियान के तहत ऑनलाइन प्रकाशित किए जाने वाले ऐसे टेक्स्ट और विजुअल्स पर निशाना साधा गया, जिनमें अनुचित मूल्यों, अश्लीलता और कॉपीराइट से जुड़े उल्लंघन हुए थे। अधिकारी के बयान के अनुसार, भविष्य में ऑनलाइन कंटेंट का माहौल बेहतर बनाने के लिए ऐसे कार्रवाइयों में तेजी लाई जाएगी।

इंटरनेट पर कड़ी नजर

पिछले हफ्ते अधिकारियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने कंबोडिया में आयोजित एक लाइव स्ट्रीमिंग पोर्नोग्राफ़ी मंच को बंद करा दिया था जिसपर करीब 3.5 मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता थे। गौरतलब है कि चीन में इंटरनेट पर कड़ी निगरानी रखी जाती है। साथ ही अश्लील कंटेंट, जुआ, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वालो और यहां तक कि “अफवाह फैलाने” जैसे कई अवैध ऑनलाइन गतिविधियों पर भी संस्थाओं की नजर रहती है।

2017 में भी चलाया गया था ऐसा अभियान

इससे पहले 2017 में भी इस तरह की कार्रवाई की थी। बता दें कि गत वर्ष की पहली छमाही में वहां 73 अवैध लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बंद कर दिए गए थे। इसके अलावा अश्लील सामग्री प्रदान करने के लिए 1,879 लाइव स्ट्रीमर्स पर भी आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। इससे संबंधित विभाग ने जनवरी से जून तक, ऐसे 120,000 से अधिक खातों को बंद कर दिया था। साथ ही 38,179 ऐसे खाते जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया था, उन्हें एंटी-पोर्नोग्राफ़ी कार्यालय ने ब्लॉक भी कर दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो