एशिया

चीन ने किया रिमोट सेंसिंग उपग्रह ‘याओगन-29’ का सफल प्रक्षेपण

‘याओगन-29’ नामक इस उपग्रह को गुरूवार को चीन के उत्तरी शांक्शी प्रांत में
ताइयुआन से लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया

Nov 27, 2015 / 04:00 pm

युवराज सिंह

mahasamund satellite monitor

बीजिंग। चीन ने भू सर्वेक्षण के प्रयोगों, फसल पैदावारों और आपदा राहत पर केंद्रित एक दूर संवेदी उपग्रह का सफल का प्रक्षेपण किया है। ‘याओगन-29’ नामक इस उपग्रह को गुरूवार को चीन के उत्तरी शांक्शी प्रांत में ताइयुआन से लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया।

लॉन्ग मार्च रॉकेट परिवार के लिए यह 219वां अभियान है। चीन ने 2006 में याओगन श्रेणी का पहला उपग्रह याओगन-1 प्रक्षेपित किया था। सरकारी मीडिया रिर्पोट के मुताबिक उपग्रह का इस्तेमाल प्रयोगों, भू सर्वेक्षण, फसल पैदावार के आकलन और आपदा राहत के लिए किया जाएगा।

बहरहाल, पश्चिमी विशेषज्ञों का मानना है कि उपग्रहों की श्रृंखला सैन्य प्रकृति की है जिसमें इलेक्ट्रोनिक इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और सिंथेटिक अपरचर रेडार सेंसिंग उपकरण का इस्तेमाल किया गया है। याओगन-28 के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के कुछ हफ्ते बाद चीन ने यह नया प्रक्षेपण किया है।

Home / world / Asia / चीन ने किया रिमोट सेंसिंग उपग्रह ‘याओगन-29’ का सफल प्रक्षेपण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.