एशिया

बलूचिस्‍तान के जिक्र से चिढ़ा चीन, कहा- सब्र खो चुके हैं मोदी

बलूचिस्‍तान और पीओके का मुद्दा उठाए जाने से नाराज चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मोदी अपना सब्र खो चुके हैं

Aug 30, 2016 / 09:59 am

सुनील शर्मा

Chinese foreign minister vang li with Sushma-Swaraj

बीजिंग। पीएम मोदी द्वारा 15 अगस्त के भाषण में बलूचिस्‍तान और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) का मुद्दा उठाए जाने से नाराज चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मोदी अपना सब्र खो चुके हैं और उन्‍होंने बैर के पूर्वानुमानित कट्टर लहजे को अपना लिया है।

चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वह कश्मीर के तनावपूर्ण माहौल से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बलूचिस्तान और PoK का मुद्दा उठा रहे हैं।

‘मोदी के उकसावे वाली कार्रवाई से भारत पर बढ़ता खतरा’ टाइटल वाली इस रिपोर्ट में पीओके के आतंकवाद से पीड़ित लोगों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने के मोदी सरकार के संभावित कदम को रिपोर्ट में उकसावे वाली कार्रवाई बताया गया और कहा गया है कि भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍तों को फिर से जीवंत बनाने की अनिच्छुक कोशिशों के बाद मोदी ने सब्र खो दिया है और उन्‍होंने बैर के पूर्वानुमानित कट्टर लहजे को अपना लिया है।

Home / world / Asia / बलूचिस्‍तान के जिक्र से चिढ़ा चीन, कहा- सब्र खो चुके हैं मोदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.