नई दिल्लीPublished: Feb 17, 2023 04:18:52 pm
Tanay Mishra
Bao Fan Goes Missing: चीन में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। चीन में बड़े और प्रमुख बैंकर्स में से एक बाओ फान लापता हो गए है। चीन में इस तरह की बात असामान्य नहीं है क्योंकि बाओ फान एक अरबपति है। बाओ के लापता होने का असर उनकी कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है।
कुछ समय पहले ही कोरोना की लहर से चीन (China) की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा था। अब धीरे-धीरे चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को तो मिल रहा है पर हाल ही में चीन में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। चीन के बड़े बैंकर्स में से एक बाओ फान (Bao Fan) लापता हो गए है। यह कोई असामान्य बात नहीं है क्योंकि बाओ एक अरबपति बैंकर है। बाओ की गिनती चीन के सबसे हाई-प्रोफाइल बैंकर्स में होती है। ऐसे में बाओ के इस तरह लापता होने का असर उनकी कंपनी के साथ ही देश की बैंकिंग पर भी पड़ रहा है।