scriptचीन ने अपने नागरिकों से कहा- ज्यादा बच्चे पैदा करो, मातृत्व अवकाश 168 दिन से बढ़ाकर 365 दिन किया, जानिए क्यों | chinese government said to their citizen more kids more profit | Patrika News

चीन ने अपने नागरिकों से कहा- ज्यादा बच्चे पैदा करो, मातृत्व अवकाश 168 दिन से बढ़ाकर 365 दिन किया, जानिए क्यों

Published: Nov 04, 2021 06:02:01 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

चीन में शांक्सी प्रांत की सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए मातृत्व अवकाश बढ़ाने का फैसला किया है। वहां की सरकार ने मातृत्व अवकाश को 168 दिन से बढ़ाकर 365 दिन करने का फैसला किया है, जबकि पितृत्व अवकाश को 15 दिन से बढ़ाकर 30 दिन किया जा रहा है।
 

china.jpg
नई दिल्ली।

दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन है। बावजूद इसके वहां की सरकार अपने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। खासकर चीन के एक राज्य ने तो दंपतियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए ऑफर देना भी शुरू कर दिया है।
चीन में शांक्सी प्रांत की सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए मातृत्व अवकाश बढ़ाने का फैसला किया है। वहां की सरकार ने मातृत्व अवकाश को 168 दिन से बढ़ाकर 365 दिन करने का फैसला किया है, जबकि पितृत्व अवकाश को 15 दिन से बढ़ाकर 30 दिन किया जा रहा है।
दरअसल, चीन के शांक्सी प्रांत की सरकार दंपतियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए मना रहा है। सरकार माताओं को पूरे एक साल का मातृत्व अवकाश देने को कह रही है, वह भी भुगतान के साथ।शांक्सी प्रांत चारों ओर पहाड़ियों से घिरा है। प्रशासन का कहना है कि इससे दंपतियों में बच्चे पैदा करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। प्रांतीय अधिकारी चाहते हैं कि 168 दिनों की मातृत्व छुट्टी को भुगतान के साथ पूरे एक साल तक बढ़ाया जाए। इस तरह चीनी प्रांत जर्मनी और नॉर्वे जैसे यूरोप के कुछ सबसे विकसित समाजों के बराबर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
-

चीन में Lockdown के बाद भी नहीं थम रहा कोरोना का कहर, रूस में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1189 की मौत, यूरोप में भी हालात खराब

वहीं, शांक्सी प्रांत तीसरे बच्चे के पैदा होने पर पितृत्व अवकाश की अवधि को दोगुना कर 30 दिन करने पर भी विचार कर रहा है। चीन ने गत मई में घोषणा की कि विवाहित जोड़ों के पास तीन बच्चे तक पैदा करने का विकल्प है। चीन में ऐसा बच्चों के जन्मदर में नाटकीय गिरावट देखने के बाद ऐलान किया गया था।
यह भी पढ़ें
-

अमरीका में खिला अनोखा फूल, देखने के लिए उमड़ी भीड़, मुर्दे जैसी है बदबू

मीडिया के अनुसार कुछ प्रांतों में छुट्टी का एक नया तरीका या रूप पेश किया गया है। चाइल्ड रेज़िंग लीव या चाइल्डकेयर लीव। यह छुट्टी उन विवाहित जोड़ों या माता-पिता के लिए है, जिनके बच्चे तीन साल से कम उम्र के हैं। बच्चों के लिए अतिरिक्त छुट्टी दक्षिणी चीनी प्रांत हैनान में तीन साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों की परवरिश पर खर्च करने के लिए हर दिन एक अतिरिक्त घंटे की छुट्टी की पेशकश की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो