scriptजनसंख्या को लेकर बढ़ी चीन की चिंता, रिपोर्ट में दावा 2030 तक आबादी में होगी भारी कमी | chinese population to fall down by 2030 | Patrika News

जनसंख्या को लेकर बढ़ी चीन की चिंता, रिपोर्ट में दावा 2030 तक आबादी में होगी भारी कमी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 05, 2019 03:28:57 pm

Submitted by:

Shweta Singh

रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीन की आबादी 2029 में अपने चरम पर होगी और लेकिन 2030 से ये घटनी शुरू हो जाएगी।

chinese population to fall down by 2030

जनसंख्या को लेकर बढ़ी चीन की चिंता, रिपोर्ट में दावा 2030 तक घटकर साल 1999 तक हो जाएगी आबादी

बीजिंग। चीन इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, लेकिन लगता है कि जल्द ही ये रिकॉर्ड उससे छिननेवाला है। दरअसल हाल ही में वहां की मीडिया में एक रिपोर्ट में एक चौंकानेवाला दावा किया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीन की आबादी 2029 में अपने चरम पर होगी और लेकिन 2030 से ये घटनी शुरू हो जाएगी।

आने वाले वर्षों में घट जाएगी चीन की आबादी

शुक्रवार को वहां की मीडिया ने चाइनीज एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेस द्वारा तैयार ‘ग्रीन बुक ऑफ पॉपुलेशन एंड लेबर’ नामक रिपोर्ट के हवाले से ये दावा किया। इसमें कहा गया है कि चीन की आबादी 1.44 अरब होगी और उसके बाद के वर्ष से घटनी शुरू होगी। एक समाचार एजेंसी ने अखबार के हवाले से कहा है कि चीन की आबादी 2050 में घटकर 1.36 अरब और 2065 में 1.25 अरब होने की संभावना है। आपको बता दें कि साल 1999 में भी चीन की आबादी लगभग इतनी ही थी।

2015 से समाप्त की गई थी एक बच्चे की नीति

हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यदि देशभर में कुल जन्मदर 1.6 पर बनी रहती है तो 2027 में नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि शुरू हो सकती है। यह कुल 1.17 अरब हो सकती है, जो वर्ष 1990 की आबादी के बराबर होगी।चीन को जनसांख्यिकी के इन जोखिमों के बारे में पता है। यही वजह है कि उसने बूढ़ी आबादी से बचने के लिए 2015 से एक बच्चे की नीति समाप्त कर दूसरे बच्चे की अनुमति देने जैसे कदम पहले ही उठाए हैं।

2018 में कई वर्षों के मुकाबले कम रही जन्संख्या

वर्ष 2017 में दूसरे बच्चों की संख्या 88.3 लाख हुई। हालांकि विशेषज्ञों ने हाल ही में चेताया था कि चीन में 2018 में जन्म की संख्या 2000 से लेकर सबसे कम रही। वर्ष 2018 में हुए 1.50 करोड़ जन्म वर्ष 2017 की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत गिरावट का संकेत करते हैं।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो