scriptPakistan: कोविड-19 से अब तक 6,288 लोगों ने गंवाई जान, संक्रमण के मामले तीन लाख के करीब | Corona Cases in Pakistan increased rapidly | Patrika News

Pakistan: कोविड-19 से अब तक 6,288 लोगों ने गंवाई जान, संक्रमण के मामले तीन लाख के करीब

locationनई दिल्लीPublished: Aug 30, 2020 04:07:05 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

पाकिस्तान (Pakistan) में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 264 नए मामले सामने देखने को मिले हैं।
601 मरीजो की हालत नाजुक, सिंध (Sindh) में संक्रमण के सबसे अधिक मामले।

coronavirus in pakistan

पाकिस्तान में कोरोना की जांच कराते लोग।

लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर कोरोना की जांच में तेजी आने के बाद से लगातार मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

पाकिस्तान में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 264 नए मामले सामने देखने को मिल हैं। जिससे देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,95,636 हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई। मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,288 हो गई।
मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,80,547 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 601 की हालत नाजुक बनी हुई है। पाक में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,801 तक पहुंच चुकी है। पूरे देश की बात करें तो सिंध में 1,29,268 मामले, पंजाब में 96,741, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,017, इस्लामाबाद में 15,611, बलूचिस्तान में 12,842, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 2,863 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोविड—19 के 2,294 मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों के अनुसार देशभर में अभी तक कुल 26,03,129 मामलों की जांच की गई है। इनमें से 21,434 जांच बीते 24 घंटे हो सकी है। वहीं भारत में कोविड-19 के मामले 35 लाख के पार कर चुके हैं। रविवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी तेजी दिखाई दी है। रविवार को एक दिन में 78,761 नए मामले सामने आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो