एशिया

कोरोना वायरस: वुहान से लोगों का पलायन जारी, 200 से अधिक लोग लौटेंगे ताइवान

हुबेई में ताइवान के नागरिकों की मदद के लिए उठाया कदम
चीन में कोरोनावायरस से 361 लोगों की मौत

नई दिल्लीFeb 03, 2020 / 01:32 pm

Shweta Singh

Taiwanese to return from Wuhan

वुहान। चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को ताइवान के 200 से अधिक नागरिक अपने घर लौटेंगे। ये सभी चीनी शहर वुहान से चार्टर्ड विमान के जरिए घर लौटेंगे। वुहान कोरोनावायरस के प्रकोप का केंद्र है।

हुबेई में ताइवान के नागरिकों की मदद के लिए कदम

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने रविवार को कहा कि हुबेई में ताइवान के नागरिकों की मदद के लिए कदम उठाए गए हैं, जिसमें मास्क, कीटाणुनाशक और अन्य चिकित्सा सामग्री वितरित करना शामिल है। उनकी दैनिक स्वास्थ्य स्थितियों को रिकॉर्ड करने और ताइवान में लौटने की इच्छा को जानने के लिए एक सूचना एकत्र करने वाली प्रणाली भी स्थापित की गई है।

एक ताइवानी को कोरोना वायरस संक्रमण

हुबेई में एक ताइवानी नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, जबकि दो अन्य के संक्रमित होने का संदेह है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, रविवार तक ताइवान में कोरोना वायरस को 10 मामलों की पुष्टि हुई। सोमवार सुबह तक, चीन में कोरोनावायरस से 361 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस ने रविवार को चीन के बाहर कोरोनावायरस से मौत होने के पहले मामले की पुष्टि की थी।

Home / world / Asia / कोरोना वायरस: वुहान से लोगों का पलायन जारी, 200 से अधिक लोग लौटेंगे ताइवान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.