scriptश्रीलंका: सख्त हुई सरकार, हिरासत में लिए गए पूर्व पुलिस प्रमुख | Easter bomb blasts: Sri Lanka Top Cop arrested | Patrika News

श्रीलंका: सख्त हुई सरकार, हिरासत में लिए गए पूर्व पुलिस प्रमुख

locationनई दिल्लीPublished: Jul 02, 2019 11:08:01 pm

Sri Lanka bomb blasts: आतंकी हमले न रोक पाने पर श्रीलंका के टॉप कॉप पर ‘क्राइम अगेंस्ट ह्यूमेनिटी’ का चार्ज
पुजिथ जयसुंदर ( Pujith Jayasundara ) ने श्रीलंका में धमाकों के बाद पद छोड़ने से इनकार कर दिया था

Pujith Jayasundara

कोलंबो। 21 अप्रैल को हुए ईस्टर बम धमाकों के बाद श्रीलंका में अब जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। हालात पटरी पर लौटने के साथ ही देश की सरकार अब ईस्टर बम धमाकों को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिख रही है। एक हैरान करने वाले घटना क्रम में श्रीलंका के पूर्व पुलिस प्रमुख को हिरासत में ले लिया गया है।

आपको बता दें कि श्रीलंका के सरकारी वकील ने सोमवार को कहा था कि पुलिस महानिरीक्षक पुजिथ जयसुंदरा 21 अप्रैल के आत्मघाती हमले की अग्रिम चेतावनी देने में विफल रहे थे, इसलिए उन पर ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ का मुकदमा चलेगा।

हिरासत में पुलिस प्रमुख

राज्य के सरकारी वकील ने सोमवार रात कहा कि ईस्टर की बमबारी को रोकने में नाकाम रहने के कारण श्रीलंका के पुलिस प्रमुख और एक शीर्ष रक्षा अधिकारी को “मानवता के खिलाफ गंभीर अपराध” करने की सजा दी जानी चाहिए। दापुला डी लिवरा ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक पुजिथ जयसुंदरा और रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो एक स्थानीय आतंकवादी समूह के 21 अप्रैल के आत्मघाती हमले की अग्रिम चेतावनी देने में विफल रहे। डी लिवेरा ने कहा, “दोनों अधिकारियों को 21 अप्रैल के हमलों को रोकने के लिए उनकी आपराधिक लापरवाही के लिए मजिस्ट्रेट के सामने लाया जाना चाहिए।”

श्रीलंका में फिर से बढ़ाई गई इमरजेंसी, एक महीने और लागू रहेगा आपातकाल

सरकार ने तय किए आरोप

डी लिवरा ने कार्यवाहक पुलिस प्रमुख चंदना विक्रमरत्ने को दोनों संदिग्धों के बयान दर्ज करने और बिना देरी किए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि राष्ट्रपति के जांच आयोग ने हेमासीरी फर्नांडो को एक बड़ी चूक का दोषी पाया। बता दें कि रक्षा सचिव ने अपने पद से तब इस्तीफा दे दिया था। फर्नांडो सरकार की कार्रवाई का सामना करने के लिए सबसे वरिष्ठ रक्षा अधिकारी हैं।सिरिसेना ने बाद में पुलिस प्रमुख जयसुंदरा को निलंबित कर दिया क्योंकि उन्होंने हमलों से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाने से इनकार कर दिया। जयसुंदर और फर्नांडो ने एक संसदीय जांच से पहले गवाही दी है और सिरीसेना पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरों का आकलन करने में स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरीसेना को नहीं थी ईस्टर संडे हमलों की पूर्व जानकारी

भारत की चेतावनी दर-किनार

अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि भारत द्वारा आसन्न हमले के लिए भेजी गईं चेतावनियों की अनदेखी की गई थी। उसके बाद ही कोलंबो में तीन चर्च और तीन लक्जरी होटल आत्मघाती हमलों की चपेट में आ गए थे। मरने वालों में कुछ 45 विदेशी नागरिक थे और 500 लोग हमलों में घायल हुए थे। भारतीय चेतावनी पर कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए श्रीलंका की राज्य खुफिया सेवा (एसआईएस) की भी आलोचना की गई है। राष्ट्रपति ने हमलों की संसदीय जांच पर आपत्ति जताई थी और इसके लिए पुलिस को सहयोग न करने का आदेश दिया था ।

 

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो