scriptट्रंप ने ‘नवाज शरीफ’ से कहा- किसी भी वक्त कर सकते हैं फोन | donald trump expresses willingness to solve pakistans outstanding issue | Patrika News

ट्रंप ने ‘नवाज शरीफ’ से कहा- किसी भी वक्त कर सकते हैं फोन

Published: Dec 01, 2016 12:37:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

ट्रंप ने ‘नवाज शरीफ’ से मिलने की इच्छा जताते हुए कहा है, किसी भी वक्त फोन कर सकते हैं।

donald trump

donald trump

इस्लामाबाद। अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की तारीफ की है। ट्रंप ने पाकिस्तान को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। ट्रंप का कहना है कि पाकिस्तान की हर संभव मदद करना उनके लिए सम्मान की बात होगी। ट्रंप ने नवाज शरीफ से कहा है कि वो सारी समस्याओं का हल तलाशने में इस्लामाबाद की मदद करने के इच्छुक हैं।

शरीफ ने दी थी ट्रंप को जीत की बधाई
– पाक प्रधानमंत्री नवाजशरीफ ने ट्रंप को जीत की बधाई देने के लिए फोन किया था।
-ट्रंप ने उसी बातचीत के दौरान पाक की हर संभव मदद की पेशकश की।
– ट्रंप ने कहा, ‘पाक अपनी समस्याओं का हल खोजने के लिए मुझसे जिस भी भूमिका की उम्मीद करता है। मैं तैयार हूं।’
-पाकिस्तान की हेल्फ करना सम्मान की बात होगी। मैं इसे नीजि तौर पर करूंगा।

ट्रंप ने कहा किसी भी वक्त कर सकते हैं फोन
-ट्रंप ने नवाज शरीफ से कहा, ‘आप मुझे बिना झिझके किसी भी वक्त फोन कर सकते हैं।’
-राष्ट्रपति पद संभालने से पहले और उसके बाद जब मर्जी हो तब फोन कर सकते हैं।
-बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप 20 जनवरी को पदभार संभालेंगे।

ट्रंप ने जताई शरीफ से मिलने की इच्छा
-ट्रंप ने फोन पर शरीफ से जल्द मिलने की इच्छा भी जताई है।
-वहीं नवाज शरीफ ने ट्रंप को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है।
-ट्रंप का कहना है कि वो पाकिस्तान आकर वहां के लोगों से मिलना पसंद करेंगे।



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो