एशिया

हरियाणा के बकरी कांड से पहले पाकिस्तान में 6 लोगों ने की थी गधे के साथ दरिंदगी, यह था मामला

हरियाणा में बकरी से कुकर्म करने जैसा एक मामला पाकिस्तान में भी हुआ था, जब पंजाब के साहीवाल में 6 लोगों ने गधी के साथ कुकर्म किया था।

Jul 29, 2018 / 12:10 pm

Siddharth Priyadarshi

हरियाणा के बकरी कांड से पहले पाकिस्तान में 6 लोगों ने की थी गधे के साथ दरिंदगी, यह था मामला

लाहौर। भारत के हरियाणा में बकरी से कुकर्म करने से मिलता जुलता मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के साहीवाल में हो चुका है। पाकिस्तान के साहीवाल में हुए इस हैरतअंगेज वाकये में सत्तर साल के एक वृद्ध व्यक्ति ने पड़ोस के 6 लोगों पर अपनी गधी से बंदूक के दम पर कुकर्म करने का आरोप लगाया था ।
बकरी के साथ 8 लोगों ने किया सामूहिक कुकर्म, सुलह कराने की कोशिश में जुटी पंचायत

बता दें कि हरियाणा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। नूंह जिले में आठ लोगों ने एक बकरी ऐसी दरिंदगी कर डाली जिससे उसकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक एक गर्भवती बकरी के साथ आठ लोगों ने कुकर्म कर दिया। इस घटना के दूसरे दिन बकरी की मौत हो गई। बकरी के मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। तीन आरोपियों की पहचान हो गई है।
क्या था पाकिस्तान का मामला

बहादुर अबाद पुलिस सीमाओं में स्थित एक गांव के निवासी जहरूर अहमद ने जिला पुलिस कार्यालय साहिवाल के सामने पूरे परिवार के साथ प्रदर्शन किया था । परिवार ने आरोप लगाया था कि अब्रार, अशरफ, सदाबहर, जवार, मकबूल और अख्लाक नामक ६ व्यक्तियों ने बन्दूक के दम पर उनकी गधी को उठा लिया और उससे सामूहिक बलात्कार किया था । परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।
जवार अहमद नाम का व्यक्ति अपने पड़ोसी के गधे को खरीदना चाहता था। लेकिन जब पड़ोसी ने जानवर बेचने से इंकार कर दिया, तो जवार अपने अन्य साथियों के साथ आया और बंदूक के बल पर गधी को उठा ले गया। बाद में गधी का हाथ पांव बांधकर उसके साथ रेप किया गया।पाकिस्तान में बेस्टियलिटी एक यौन अपराध है। इसमें एक जानवर को मानव की यौन इच्छा को पूरा करने के लिए एक माध्यम के रूप में उपयोग किया जाता है।
पुलिस अब तक कर रही जांच

पाक मीडिया के सूत्रों के अनुसार इस मामले की अब तक जांच की जा रही है। जब यह मामला सामने आया था तो आतिफ इकम्राम नाम के व्यक्ति ने डीपीओ से अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। उसका कहना था कि स्थानीय ऑफिसर शाहिद नाज़ीर ने उसके आवेदन पर गौर करने से इंकार कर दिया था । साहिवाल पुलिस प्रवक्ता मेहर नाज़ीर अहमद ने कही है कि इस घटना की जांच के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
पाकिस्‍तान चुनाव 2018: सच साबित हो रहा है विपक्षी पार्टियों का आरोप, सेना ने गिने थे वोट

इंसानों के झगड़े का बदला जानवर से

हरियाणा और पाकिस्तान की घटनाओं में जो एक बात निकलकर सामने आ रही है, वह यह कि इंसानी झगड़ों का बदला जानवरों से लिया गया है। हरियाणा में बकरी के साथ हुए कुकर्म के मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता धारा 377 और धारा 429 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इनके अलावा पशु क्रूरता रोधी एक्‍ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।

Home / world / Asia / हरियाणा के बकरी कांड से पहले पाकिस्तान में 6 लोगों ने की थी गधे के साथ दरिंदगी, यह था मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.