scriptफिर भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल 6.3 तीव्रता दर्ज | earthquake in indonesia with magnitude of 6.3 | Patrika News

फिर भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल 6.3 तीव्रता दर्ज

Published: Aug 19, 2018 04:50:29 pm

Submitted by:

Shweta Singh

एक समाचार एजेंसी ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि, अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र द्वीप की राजधानी मातारम से 58 किमी उत्तर पूर्व में 10 किमी गहराई में स्थित था।

जकार्ता। इंडोनेशिया में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहां का लोम्बोक द्वीप रविवार को फिर भूकंप से दहल गया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। एक समाचार एजेंसी ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि, अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र द्वीप की राजधानी मातारम से 58 किमी उत्तर पूर्व में 10 किमी गहराई में स्थित था।

पहले आए तीन भूकंप के झटकों में हो चुकी है 467 मौत

इस संबंध में अधिकारियों की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि वे रविवार को आए भूकंप के बाद हालात का आकलन कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले आए तीन भूकंप के झटकों में इसी इलाके में 467 लोगों की मौत हो गई थी।

भूकंप से लोगों में दहशत

एक मीडिया हाउस ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंध एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो के हवाले से कहा, ‘भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और उन्होंने अपने घरों को छोड़ दिया।’

5 अगस्त के बाद महसूस किए गए 500 से ज्यादा ऑफ्टरशॉक

गौरतलब है कि इससे पहले इलाके में 5 अगस्त को भी भूकंप आया था। उस वक्त उसकी तीव्रता 6.9 दर्ज की गई थी। इस घटना के बाद से करीब 500 से ज्यादा भूकंप के बाद के झटके (जिन्हें ऑफ्टरशॉक कहते हैं) महसूस किए थे। इसमें 9 अगस्त को आया 5.9 तीव्रता का एक झटका भी शामिल है।

इस कारण 417,000 से अधिक लोग विस्थापित

भूकंप और आपदा से जुड़े नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अबतक इस कारण 417,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। इसके अलावा 72,000 घरों, 671 स्कूलों, 52 अस्पतालों व 128 धर्मस्थलों को इसके कारण नुकसान पहुंचा है।

29 जुलाई को भी आया था 6.4 तीव्रता का भूकंप

आपको बता दें कि 29 जुलाई को आए एक अन्य 6.4 तीव्रता के भूकंप में 16 लोगों की मौत हो गई थी, 355 लोग घायल हो गए थे व 1,500 इमारतों को नुकसान पहुंचा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो