scriptफिलीपींस में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता | earthquake of magnitude 6 in philipines | Patrika News

फिलीपींस में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता

Published: Nov 04, 2018 04:37:45 pm

Submitted by:

Shweta Singh

अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की ओर से ये जानकारी साझा की गई।

earthquake of magnitude 6 in philipines

फिलीपींस में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता

मनीला। फिलीपींस के लानाओ डेल नोर्ते प्रांत में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की ओर से ये जानकारी साझा की गई।

भूकंप का केंद्र 598.1 किमी की गहराई में

मीडिया रिपोर्ट में यूएसजीएस के अनुसार कहा जा रहा है कि इन झटकों से सापाद नगरपालिका प्रभावित हुई। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 598.1 किमी की गहराई में रहा। फिलहाल भूकंप में अभी किसी नुकसान या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

तूफान ‘युतू’ ने दस्तक दी थी

बता दें कि इससे पहले बीते महीने इसाबेला प्रांत में तूफान ‘युतू’ ने दस्तक दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस के वायुमंडलीय, भूभौतिकीय और खगोलीय सेवा प्रशासन (पीएजीएएसए) ने कहा कि युतू के दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। तब पीएजीएएसए ने उत्तरी और मध्य लुजोन दोनों के लिए बाढ़ और भूस्खलन खतरे की चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा था कि इसाबेला, कागायान, अरोरा, इलोकोस सुर, इलोकोस नॉर्टे, ला यूनियन और पेंगासियन तटों तक तीन मीटर ऊंची लहरें तक उठ सकती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो