script

उत्तर कोरिया में फिर भूकंप के झटके, जनवरी में किया था परमाणु परीक्षण

Published: Mar 14, 2016 01:22:00 pm

भूकंप के झटकों के कारणों की जानकारी अभी स्पष्ठ नहीं, जनवरी में किया था परमाणु परीक्षण

If big earthquake strikes India, then these areas

If big earthquake strikes India, then these areas will be at danger

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया में सोमवार सुबह 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। दक्षिण कोरिया की सरकारी मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह भूकंप किसी परमाणु परीक्षण से संबंधित था।

केएमए (कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन) के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्राकृतिक भूकंप है। मुझे नहीं लगता कि यह एक अन्य परमाणु परीक्षण है। कुछ भी खास नहीं पाया गया है। किसी तरह की क्षति की कोई तत्काल सूचना नहीं मिली है।

केएमए के अनुसार भूकंप उत्तर कोरिया के सोंगलिम शहर के निकट सुबह पांच बजकर 17 मिनट पर आया। इसे किसी परमाणु परीक्षण का नतीजा नहीं माना जा रहा है क्योंकि प्रभावित क्षेत्र उत्तर कोरिया के परीक्षण स्थल पुंगये री से दूर है।

ट्रेंडिंग वीडियो