scriptश्रीलंका में आपातकाल कानून लागू, आरोपियों से बेरोकटोक हो सकेगी पूछताछ | Emergency laws apply in Sri Lanka after serial blast | Patrika News

श्रीलंका में आपातकाल कानून लागू, आरोपियों से बेरोकटोक हो सकेगी पूछताछ

locationनई दिल्लीPublished: Apr 23, 2019 02:00:55 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

पुलिस आरोपियों से सच उगलवाने की कोशिश करेगी
तीन चर्च और तीन लक्जरी होटलों पर हमला
दो आत्मघाती हमले में 290 की मौत

srilanka

श्रीलंका में आपातकाल कानून लागू , आरोपियों से पूछताछ की मिलेगी छूट

कोलंबो। श्रीलंका में सीरियल बम ब्लास्ट के एक दिन सोमवार रात को यहां आपातकाल कानून लगा दिया गया। इस हमले में 290 की मौत हो गई और 500 से अधिक घायल हो गए। आठ हमलों में दो आत्मघाती हमले हैं। पहले तीन चर्च और तीन लक्जरी होटलों में यह हमला हुआ था। इसके बाद दो अन्य जगहों पर आत्मघाती हमला हुआ।
ये भी पढ़े: फिर चूके डोनाल्ड ट्रंप, श्रीलंकाई पीएम विक्रमसिंघे और राष्ट्रपति सिरिसेना के बीच हुए कन्फ्यूज

आपातकालीन कानून मध्यरात्रि से लागू

पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकेरा ने बताया कि रविवार को गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 24 से बढ़कर 40 हो गई। वे मुख्य रूप से श्रीलंकाई हैं। हालांकि गुनसेकेरा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही थी कि क्या विदेशी हमलावर भी इसमें शामिल थे। राष्ट्रपति कार्यालय ने घोषित किया कि आपातकालीन कानून मध्यरात्रि से लागू हो गया। इससे पुलिस को अदालती आदेशों के बिना संदिग्धों को हिरासत में रखने और पूछताछ करने की व्यापक शक्तियां मिलेंगी। रातोंरात कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया। अधिकारियों ने इस हमले के लिए स्थानीय इस्लामिक ग्रुप को दोषी ठहराए जाने के बाद आपातकाल को लागू किया।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो