scriptचीन के विदेश मंत्री से रविवार को मुलाकात करेंगी सुषमा स्वराज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा | External Affairs Minister Sushma Swaraj arrived Beijing | Patrika News

चीन के विदेश मंत्री से रविवार को मुलाकात करेंगी सुषमा स्वराज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Apr 21, 2018 09:51:53 pm

Submitted by:

mangal yadav

सीमा विवाद समेत कई मुद्दों को लेकर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगी।

Sushma Swaraj

बीजिंगः भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने चार दिवसीय चीन दौरे के लिए शनिवार को बीजिंग पहुंचीं। सुषमा 22 अप्रैल को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे वांग यी के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। सुषमा स्वराज 24 अप्रैल को एससीओ के विदेश मंत्री स्तरीय बैठक में शिरकत करेंगी। इसके बाद वे मंगोलिया के लिए रवाना होंगी। वांग चीन के विदेश मंत्री के साथ-साथ स्टेट काउंसलर भी है। पिछले महीने वांग के स्टेट काउंसलर बनने के बाद सुषमा स्वराज की यह पहली मुलाकात होगी। चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून में प्रस्तावित चीन यात्रा पर भी चर्चा होगी।

 

https://twitter.com/hashtag/SCO?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपसी विवाद सुलझाना चाहते हैं भारत-चीन
डोकलाम में 73 दिनों तक चले सैन्य गतिरोध के बाद भारत और चीन अपने संबंधों को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच हाल ही में द्विपक्षीय वार्ताओं और उच्चस्तरीय बैठकों में तेजी दिखाई दी है। लंबे समय तक रहे सीमा विवाद के अलावा दोनों देशों के पास उनके संबंधों को खराब करने वाले बहुत से मुद्दे हैं। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) से भारत को नाराजगी है। क्योंकि यह प्रस्तावित मार्ग इस्लामाबाद के कब्जे वाले विवादास्पद कश्मीर से गुजरता है, जिस पर भारत अपना दावा करता है।

कई मुद्दों पर दोनों देशों में विवाद
पाकिस्तान के आतंकी संगठन के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के भारत के आवेदन में चीन हमेशा से रोड़ा अटकाता रहा है, जिसके कारण दोनों देशों के बीच विवाद है। दोनों पक्षों के बीच हालांकि उच्चस्तरीय दौरों और वार्ताओं में तेजी आई है, जिसके कारण दोनों देशों के बीच शांति बनी है। चीन मार्च में भारत के साथ ब्रह्मपुत्र नदी का डेटा साझा करने के लिए राजी हुआ था। साथ ही भारत ने दलाई लामा का सम्मेलन नई दिल्ली से स्थानांतरित कर दिया था, ताकि चीन को परेशानी न हो। चीन तिब्बती धर्मगुरु को अलगाववादी मानता है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो