scriptम्यांमार: फेसबुक की हिंसा भड़काने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 4 संगठनों पर लगाई रोक | Facebook banned 4 organizations in Myanmar | Patrika News

म्यांमार: फेसबुक की हिंसा भड़काने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 4 संगठनों पर लगाई रोक

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2019 05:53:26 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

सोशल मीडिया कंपनी ने इन चारों संगठनों को खतरनाक संगठन करार दिया है।

facebook

म्यांमार: फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, 4 संगठनों पर लगाई रोक

फेसबुक ने म्यांमार में नफरत फैलाने और हिंसा भड़काने में शामिल चार समूहों पर रोक लगा दी है। फेसबुक ने अराकान आर्मी, म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी, काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी और ताआंग नेशनल लिबरेशन आर्मी को ‘खतरनाक संगठनों’ के रूप में नामित किया है, और सोशल मीडिया पर इनकी सक्रियता पर रोक लगा दी है।
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि- ‘इन सशस्त्र समूहों पर अब फेसबुक ने प्रतिबंध लगा दिया है और हम इन समूहों की प्रशंसा, समर्थन और प्रतिनिधित्व वाले पोस्ट भी हटा देंगे।’
बता दें, इसी साल अगस्त के बाद से फेसबुक ने ऐसे तीन नेटवर्क को बंद किया है जो अपने और अपने कार्यो के बारे में गलत सूचना दे रहे थे। साथ ही नफरत और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए म्यांमार के कुछ सैन्य अधिकारियों पर भी रोक लगाई गई है।
कंपनी के अनुसार- ‘इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि ये संगठन नागरिकों के खिलाफ हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। साथ ही म्यांमार में हिंसा फैलाने में लगे हुए हैं। हम उन्हें तनाव बढ़ाने के लिए हमारी सेवाओं का उपयोग करने से रोकना चाहते हैं।‘
म्यांमार में नफरत फैलाने से अपने मंच के दुरुपयोग को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने पर आलोचनाओं से घिरने के बाद फेसबुक ने नवंबर में सोशल नेटवर्क को सुरक्षित स्थान बनाने के लिए लोगों, प्रौद्योगिकी और साझेदारी में अधिक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो