scriptफेसबुक, ट्वीटर, गूगल ने पाकिस्तान को दी धमकी, कहा- सभी सर्विसेस कर देंगे बंद | Facebook, Twitter, Google threaten Pakistan, says - all services will be stopped | Patrika News

फेसबुक, ट्वीटर, गूगल ने पाकिस्तान को दी धमकी, कहा- सभी सर्विसेस कर देंगे बंद

locationनई दिल्लीPublished: Mar 03, 2020 08:46:42 am

Submitted by:

Anil Kumar

पाकिस्तान ( Pakistan ) ने सोशल मीडिया ( Social Media ) प्लेटफॉर्म को लेकर नए नियम तय किए
फेसबुक, ट्वीटर, गूगल ने पाकिस्तान सरकार ( Pakistan Government ) को दी धमकी
पाकिस्तान सरकार के नए नियम ‘अस्पष्ट और मनमाना’: AIC

social media technology

Facebook, Twitter, Google rebel against Pakistan’s new digital law

इस्लामाबाद। आज के जमाने में सोशल मीड़िया एक ऐसा माध्यम बन चुका है जिसके जरिए दुनियाभर की सूचनाएं पलक झपकते ही हमें मिल जाती है। लेकिन इसके साथ ही इन माध्यमों के गलत इस्तेमाल से कई मुश्किलें भी आ रही हैं। लिहाजा, सोशल मीडिया को ऑपरेट करने के लिए हर देश अपने-अपने सुविधानुसार नियम तय कर रहे हैं।

इसी कड़ी में पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी सोशल मीडिया को लेकर नए नियम तय किए हैं। लेकिन पाकिस्तान के लिए यह महंगा पड़ गया। दरअसल, पाकिस्तान की इमरान सरकार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दिग्गज कंपनियों ने नए नियम को लेकर धमकी दी है।

अमरीका: फ्लोरिडा में 6 साल की बच्ची गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा

कंपनियों ने साफ कहा है कि यदि ये नए नियम लागू होते हैं तो फिर वे सभी अपनी सेवाएं बंद कर देेगे। इसमें फेसबुक, गूगल, ट्वीटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

पाकिस्तानी यूजर्स और व्यापारियों के लिए कठिन सेवाएं उपलब्ध कराना कठिन: AIC

एशिया इंटरनेट गठबंधन (AIC) नामक एक समूह के माध्यम से डिजिटल दिग्गजों ने एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से लाए गए नए नियम ‘अस्पष्ट और मनमाना’ है। कंपनियों ने चेतावनी दी कि वर्तमान में लागू किए नियम AIC सदस्यों के लिए पाकिस्तानी उपयोगकर्ताओं और व्यवसायों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बेहद कठिन बना देंगे।

बता दें कि एशिया इंटरनेट गठबंधन एक उद्योग संघ है जो क्षेत्र में इंटरनेट नीति के मुद्दों की समझ और संकल्प को बढ़ावा देता है। AIC ने कहा है कि हम सोशल मीडिया के विनियमन (नए नियम) के खिलाफ नहीं हैं और हम स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान के पास पहले से ही ऑनलाइन सामग्री को नियंत्रित करने वाला एक व्यापक कानूनी ढांचा है।

सोशल मीडिया पर दोस्ती की, वीडियो क्लिप बनाई, फिर होटल में किया विवाहिता से बलात्कार

हालांकि, ये नियम व्यक्तिगत अभिव्यक्ति और गोपनीयता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने में विफल हैं।

क्या है नया नियम

पाकिस्तान सरकार की ओर से लागू किए गए नए नियमों के अनुसार, पाकिस्तान ने सोशल मीडिया कंपनियों के लिए (पाकिस्तान की राजधानी) में कार्यालय खोलना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा, पाकिस्तान ने इन डिजिटल दिग्गजों (फेसबुक, ट्वीटर, गूगल) को निर्देश दिया है कि वे सूचनाओं को संग्रहीत करने और अधिकारियों की पहचान पर सामग्री को लेने के लिए डेटा सर्वर का निर्माण करें।

इस मशहूर एक्ट्रेस के गाने पर थिरकती दिखीं जाह्नवी कपूर, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

पाकिस्तानी रेग्युलेशन के मुताबिक, अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सरकार और इंस्टिट्युशन को टार्गेट करने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पाकिस्तानी अथॉरिटी को यह अधिकार होगा कि वह शक के आधार पर किसी भी अकाउंट का डेटा एक्सेस कर सकता है।

इसके अलावा अगर कोई कंटेट सरकार और इंस्टिट्युशन विरोधी है तो सोशल मीडिया कंपनियों को उसे अपने प्लेटफॉर्म से हटाना होगा। 15 दिनों के भीतर ऐसा नहीं करने पर उसकी सेवा बंद की जा सकती है या सरकार उसपर 500 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाएगी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो