जयपुरPublished: Jun 03, 2023 02:59:22 pm
Tanay Mishra
Heavy Rains In Japan: जापान में चक्रवाती तूफान मावार का असर अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इस वजह से जापान में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं।
जापान (Japan) में मौसम की मार से लोगों का बुरा हाल है। पिछले कुछ दिनों से जापान में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार जापान को मूसलाधार बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली और इसका कहर देश के कई हिस्सों में जारी रहने वाला है। जापान में मूसलाधार बारिश के इस कहर की वजह है चक्रवाती तूफान मावार (Mawar)। इस तूफान की वजह से जापान में तेज़ बारिश से लोग तो परेशान हैं ही, नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है और वो उफान पर हैं।