scriptआईएसआईएस ने रामकृष्ण मिशन को दी धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई | Hindu priest of Ramakrishna Mission receives death threat | Patrika News

आईएसआईएस ने रामकृष्ण मिशन को दी धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

Published: Jun 17, 2016 07:26:00 pm

बांग्लादेश सरकार ने देशभर में अल्पसंख्यक नेताओं को निशाने पर लेकर हत्या किए जाने के बाद से आतंकवादियों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Ramakrishna Mission in Bangladesh

Ramakrishna Mission in Bangladesh

नई दिल्ली। बांग्लादेश सरकार ने ढाका स्थित रामकृष्ण मिशन के एक पुजारी को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के संदिग्ध आतंकवादियों से मौत की धमकी मिलने के बाद मिशन की सुरक्षा बढ़ा दी है और पूरा सहयोग व संरक्षण का भरोसा दिया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक बयान में कहा कि ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश पुलिस और विदेश मंत्रालय, दोनों से संपर्क किया और रामकृष्ण मिशन के इस कर्मचारी को पूरा सहयोग व संरक्षण देने का आश्वासन दिया है। स्वरूप ने कहा कि हम भी ढाका के रामकृष्ण मिशन के साथ सीधा संपर्क बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने भारतीय आध्यात्मिक आंदोलन के कार्यालय रामकृष्ण मिशन के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है। एक दिन पहले रामकृष्ण मिशन के एक पुजारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आईएस की बांग्लादेश शाखा ने एक पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी।

समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ में लिखा है कि तुम लोग हिंदू हो, बांग्लादेश एक इस्लामी देश है। तुम इस देश में हिंदू धर्म का प्रचार नहीं कर सकते। भारत जाओ, वरना तुम्हारी बेरहमी से जान ले ली जाएगी।

बांग्लादेश सरकार ने देशभर में अल्पसंख्यक नेताओं को निशाने पर लेकर हत्या किए जाने के बाद से आतंकवादियों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में एक हिंदू मठ के स्वयंसेवी नित्यरंजन पांडेय की हत्या कर दी गई थी। पांडेय बांग्लादेश के राजशाही क्षेत्र में पाबना सदर स्थित श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र सत्संग आश्रम से जुड़े थे।

ट्रेंडिंग वीडियो