scriptरोहिंग्या हिंदू शरणार्थी लौटना चाह रहे हैं म्यांमार, बांग्लादेश नहीं दे रहा इजाजत: रिपोर्ट | Hindu refugees in Bangladesh willing to return myanmar says report | Patrika News

रोहिंग्या हिंदू शरणार्थी लौटना चाह रहे हैं म्यांमार, बांग्लादेश नहीं दे रहा इजाजत: रिपोर्ट

Published: Jan 10, 2019 05:22:51 pm

Submitted by:

Shweta Singh

अखबार ने बांग्लादेश में कुटुपालोंग शरणार्थी शिविर से प्राप्त एक रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को ये दावा किया।

Hindu refugees in Bangladesh willing to return myanmar says report

रोहिंग्या हिंदू शरणार्थी लौटना चाह रहे हैं म्यांमार, बांग्लादेश नहीं दे रहा इजाजत: रिपोर्ट

वाशिंगटन। अमरीका के एक अखबार ने दावा किया है कि बांग्लादेश में शरण ले रहे रोहिंग्या हिंदू म्यांमार लौटना चाहते हैं लेकिन उन्हें बांग्लादेशी अधिकारियों की ओर से इसके लिए अनुमति नहीं दी जा रही। अखबार ने बांग्लादेश में कुटुपालोंग शरणार्थी शिविर से प्राप्त एक रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को ये दावा किया।

105 हिंदू परिवार लौटने को थे तैयार

अखबार का कहना है कि बीते साल मई में शरणार्थियों के म्यांमार के राखिने में लौटने को लेकर जब संयुक्त राष्ट्र ने इस पर सहमति समझौता किया तो 105 हिंदू परिवार लौटने के लिए तैयार थे। रिपोर्ट में हिंदू शरणार्थियों के बयान के मुताबिक वे बांग्लादेश में फंसे हुए हैं क्योंकि उनकी वापसी को उस समय रद्द कर दिया गया, जब संयुक्त राष्ट्र ने यह फैसला किया कि शरणार्थियोंके लिए म्यांमार लौटना सुरक्षित नहीं है।

दुश्मनी के साये में रह रहे हैं हिंदू-मुस्लिम शरणार्थी

बांग्लादेश में 400 हिंदू शरणार्थियों को अलग करके रखा गया है। उन्हें हिंदू कैंप नामक एक अलग इकाई में रखा गया है, जिसकी कड़ी सुरक्षा की जा रही है। आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू और मुस्लिम शरणार्थी दुश्मनी के साये में रह रहे हैं। अखबार का कहना है कि हिंदू परिवारों ने मदद के लिए भारत सरकार से अपील की है लेकिन अभी तक सिर्फ मानवीय मदद मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुओं के शरणार्थी शिविर की 32 वर्षीय शिशू शील ने कहा, ‘भारत सभी हिंदुओं की भूमि है। नरेंद्र मोदी हिंदू हैं। वह हमारी मदद क्यों नहीं कर रहे?’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो