scriptकाबुल: यूनिवर्सिटी छात्रों को निशाना बनाकर किया गया IED ब्लास्ट, एक की मौत, पांच घायल | IED blast in Kabul targetting university students in Ghazni province | Patrika News

काबुल: यूनिवर्सिटी छात्रों को निशाना बनाकर किया गया IED ब्लास्ट, एक की मौत, पांच घायल

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2019 03:29:26 pm

Submitted by:

Shweta Singh

धमाका गजनी प्रांत के यूनिवर्सिटी के छात्रों को निशाना बनाकर किया गया
हमले में पांच घायल

blast in Afghanistan

काबुल। अफगानिस्तान से लगातार बड़े ब्लास्ट की खबरें आ रहीं हैं। सोमवार को गजनी प्रांत में एक भीषण इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट हुआ। यह धमाका यूनिवर्सिटी के छात्रों को निशाना बनाकर किया गया। हमले में एक के मारे जाने की खबर है।

प्रांतीय पुलिस ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना में कम से कम पांच लोग घायल भी हुए हैं। प्रांतीय पुलिस ने घटना की पुष्टी करते हुए इस संबंध में एक बयान जारी किया है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के साथ शांति वार्ता रद्द करने के बाद से ही आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।

https://twitter.com/hashtag/Afghanistan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ड्रोन हमले में मार गिराए 90 आतंकी

इसके मद्देनजर अमरीका ने भी बार फिर से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार को अमरीका ने अफगान सुरक्षा बलों के साथ मिलकर चलाए गए एक संयुक्त ऑपरेशन में तालिबान के लगभग 90 आतंकियों को मार गिराया है। इस हमले में कम से कम 20 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ट्रंप ने रद्द की थी अफगानिस्तान शांति वार्ता

आपको बता दें कि अफगानिस्तान में शांति बहाली को लेकर अमरीका तालिबान के साथ लगातार बातचीत कर रहा था, लेकिन बीते दिनों अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फैसला लेते हुए तालिबान के साथ शांति वार्ता को स्थगित कर दिया। यह फैसला काबुल में हुए उस धमाके के बाद लिया गया जिसमें एक अमरीकी सैनिक की भी मौत हो गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो