एशिया

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का नया पैंतरा, कश्मीरियों को बरगलाने PoK में रैली करेंगे इमरान खान

पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर अबतक मिली है नाकामयाबी
इमरान ने 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में रैली का किया ऐलान

नई दिल्लीSep 11, 2019 / 11:45 am

Shweta Singh

इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने जहां-जहां भारत को घेरने की कोशिश की है, उसे खुद ही मुंह की खानी पड़ी है। इस फैसले के बाद आक्रामक रवैया अपनाकर और मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करके भी जब पाकिस्तान के हाथ खाली रह गए तो उसने एक नया पैंतरा निकाला है। दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब पाक अधिकृत कश्मीर में रैली करने का प्लान बनाया है। इस बारे में खुद पाक पीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में जलसा

इमरान ने ट्विटर पर लिखा की वह शुक्रवार को PoK में रैली करेंगे। इमरान ने लिखा है कि पूरे विश्व को इस रैली से भारतीय सैन्य बलों की कश्मीर में कार्रवाई का संदेश दिया जाएगा। अपने आधिकारिक अकाउंट में इमरान ने लिखा है कि ‘मैं शुक्रवार 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में एक बड़े जलसे का आयोजन करने जा रहा हूं। इस जलसे का मकसद दुनिया को IOJK में भारतीय सैन्य बलों द्वारा जारी अतिक्रमण का संदेश देना है। साथ ही कश्मीरियों को भी यह बताने है कि पाकिस्तान उनके साथ अडिग खड़ा है।’

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1171620016174915584?ref_src=twsrc%5Etfw
कर्बला के बहाने कश्मीर पर बात

यही नहीं, इमरान खान ने मोहर्रम पर कर्बला के बहाने भी कश्मीर राग अलापा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अशुरा का दिन करीब आ रहा है। मैं पाकिस्तानियों और खास तौर पर बहादुर कश्मीरियों से कहना चाहता हूं कि कर्बला से मिले संदेश को याद रखें। कर्बला जुल्म के खिलाफ और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष कर खुद को जिंदा रखने और सच के साथ खड़ा होने का संदेश देता है। कर्बला के शहीद हमें बताते हैं कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष में जीत होती है।’

Home / world / Asia / कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का नया पैंतरा, कश्मीरियों को बरगलाने PoK में रैली करेंगे इमरान खान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.