scriptइमरान खान पर गिरी गाज, इस मामले को लेकर आयोग्य करार दिए जा सकते हैं | Imran Khan's chair is in danger, hiding of the daughter name | Patrika News

इमरान खान पर गिरी गाज, इस मामले को लेकर आयोग्य करार दिए जा सकते हैं

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2019 07:25:30 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई – पाक पीएम को अयोग्य करार देने की मांग की गई- सोमवार को इस मामले में सुनवाई की जाएगी

imran

इमरान खान की कुर्सी खतरे में, बेटी के पिता होने की बात छुपाने का आरोप

लाहौर। भारत का दबाव झेल रहे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर एक और मसीबत टूट पड़ी है। उनकी कुर्सी खतरे में हैं। उनके खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। इसमें पाक पीएम को अयोग्य करार देने की मांग की गई है। इस याचिका में इमरान खान पर ईमानदार और धर्मपरायण नहीं होने के साथ ही साल 2018 के आम चुनाव के नामांकन पत्र में एक बेटी का पिता होने की बात छिपाने का आरोप लगाया गया है। हाईकोर्ट इस मामले में सुनवाई को राजी हो गया है। सोमवार इस मामले में सुनवाई की जाएगी।

पिता होने की बात छिपाई थी
याचिका में दलील दी गई है कि इमरान खान ने पाक के संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 का उल्लंघन किया है। लिहाजा उनको अयोग्य घोषित किया जाए। पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 में संसद सदस्य के लिए ‘सादिक और अमीन’ (ईमानदार और धर्मपरायण) होने की शर्त लगाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक याचिका में बेटी टायरिन जेड खान व्हाइट को इमरान खान की बेटी बताया गया हैं। इमरान खान ने साल 2018 के आम चुनाव में अपने नामांकन पत्र में टायरियन जेड खान व्हाइट के कथित पिता होने की बात छिपाई थी। शनिवार को लाहौर हाईकोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ दायर इस याचिका को स्वीकार कर लिया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो