scriptभारत और पाकिस्तान के बीच जंग की बात सोचना पागलपन है: इमरान खान | Imran Khan Says War Is Not An Option For India and Pakistan | Patrika News

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की बात सोचना पागलपन है: इमरान खान

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2018 08:08:36 am

पाक पीएम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मध्य कश्मीर मुद्दे का हल केवल बातचीत से ही निकलेगा

imran khan

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की बात सोचना पागलपन है: इमरान खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की बात सोचना महज पागलपन है। भारत के साथ किसी भी युद्ध की संभावना को खारिज करते हुए इमरान ने ने कि दोनों देश परमाणु हथियार संपन्न हैं, इसलिए ये युद्ध नहीं कर सकते। इस बारे में सोचना भी खतरनाक है। एक इंटरव्यू के दौरान पाक पीएम ने कहा कि भारत और पकिस्तन के मध्य कश्मीर मुद्दे का हल केवल बातचीत से ही निकलेगा। इमरान खान ने दावा किया है कि भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान अत्यधिक गंभीर है।

पागलपन है जंग की बात सोचना

इमरान खान ने एक पाकिस्तानी दैनिक को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा है कि भारत और पाकिस्तान जिस जगह खड़े हैं, वहां से जंग की बात सोचना भी बेवकूफी है। कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि कश्मीर के मसले को सुलझाने के लिए बातचीत की ज़रूरत है, जंग की नहीं। इमरान खान ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के अन्य विकल्प किसी भी काम के नहीं। भारत के साथ किसी भी तरह के युद्ध की बात को इमरान खान ने खारिज करते हुए कहा कि इस्लामाबाद भारत की साथ अमन की कोशिशों की लिए बेहद गंभीर है।

कश्मीर अहम मसला

सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर खुलकर बात की। कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच अमन की कोशिशों में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि जंग कश्मीर मुद्दे का हल नहीं है। इमरान खान ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को जंग नहीं बल्कि बातचीत से सुलझाया जा सकता है। उन्होंने इस बात का बही जिक्र किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और हर बार दोनों देशों के बीच जंग का कारण कश्मीर ही रहा है।कश्मीर मुद्दे पर किसी सुझाव के बारे में पूछे जाने पर इमरान खान ने कहा कि कश्मीर के दो या तीन समाधान संभव हैं, जिस पर चर्चा की जा सकती है लेकिन इसपर बात करना अभी काफी जल्दबाजी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो