scriptधमकियां देने के बाद अब इमरान खान कर रहे हैं शांति की बात, भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ! | Imran khan talks about peace and friendly relation between India pak | Patrika News

धमकियां देने के बाद अब इमरान खान कर रहे हैं शांति की बात, भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ!

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2019 11:04:27 pm

Submitted by:

Shweta Singh

Margalla Dialogue 2019 के समापन सत्र में पाक पीएम इमरान ने दिया बयान
दक्षिण एशिया में शांति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध जरूरी

Imran Khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ये बयान कोई धमकी या तंज नहीं बल्कि काफी समय से दोनों देशों में जारी तनाव के बीच एक शांति का संदेश माना जा सकता है। दरअसल, इमरान खान ने क्षेत्रीय शांति का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा दक्षिण एशिया में शांति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध की स्थापना काफी महत्वपूर्ण है।

एक दूसरे लड़ने के बजाय समस्याओं से लड़ें भारत-पाकिस्तान

इमरान खान का यह बयान पाकिस्तानी मीडिया ने प्रमुखता से अपने अखबारों में छापा है। गुरुवार को पाक पीएम इमरान खान दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और मध्य एशिया में शांति और विकास पर आधारित Margalla Dialogue 2019 के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘एक दूसरे से लड़ने के बजाय, हम (पाकिस्तान और भारत) एक साथ गरीबी, जलवायु परिवर्तन और भुखमरी से पैदा हो रही चुनौतियों से लड़ सकते हैं।’

फिर उछाला कश्मीर मुद्दा

हालांकि, इस दौरान भी पाकिस्तानी पीएम कश्मीर मुद्दे को उछालने से नहीं चुके। हर बार की तरह इस बार भी अंत में उन्होंने पूरी दुनिया को परिणाम भुगतने की गीदड़ भभकी भी दे डाली। यही नहीं, उन्होंने भारत पर दक्षिण एशियाई क्षेत्र में नफरत की विचारधार को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया है। आपको बता दें कि फरवरी में कश्मीर पुलवामा हमले और उसके बाद हुए घटनाक्रमों के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है।इसके बाद भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटान के फैसले के बाद स्थिति और बिगड़ गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो