scriptइमरान खान ने अफसोस जताया, कहा-दिल्ली हिंसा के खिलाफ मुस्लिम जगत में बहुत कम आवाजें उठीं | Imran says few voices raised in the Muslim world against delhi riot | Patrika News

इमरान खान ने अफसोस जताया, कहा-दिल्ली हिंसा के खिलाफ मुस्लिम जगत में बहुत कम आवाजें उठीं

locationनई दिल्लीPublished: Mar 07, 2020 09:44:49 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

दिल्ली हिंसा के नाम पर मुस्लिम देशों को उकसाने में लगे इमरान।
अयातुल्ला अली खामनेई और रेसेप तैयप एर्दोगान की प्रशंसा की।

Pakistan PM Imran Khan

Pakistan PM Imran Khan (File Photo)

इस्लामाबाद। पाक के पीएम इमरान खान ने दिल्ली में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त की है। इमरान ने इस बात पर अफसोस जताया है कि ‘दिल्ली हिंसा के खिलाफ मुस्लिम जगत में बहुत कम आवाजें उठी हैं।’ इमरान ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली हिंसा और भारत में ‘मुसलमानों व कश्मीर के लोगों के दमन व संहार’ का मुद्दा उठाया जाना चाहिए।
महाराजा रणजीत सिंह बने दुनिया के सबसे महान नेता, सर्वेक्षण में 38 प्रतिशत से अधिक वोट पाए

उन्होंने ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों ने इन मुद्दों को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है। उन्होंने ‘अफसोस’ जताया कि इस दिशा में मुस्लिम जगत से बहुत कम आवाजें उठी हैं।
इमरान का ट्वीट खामनेई के इस ट्वीट के बाद आया जिसमें ईरानी धार्मिक नेता ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह ‘मुसलमानों का संहार रोके और चरमपंथी हिंदुओं से निपटे।’ उन्होंने कहा कि ‘भारत में मुसलमानों के संहार से पूरी दुनिया के मुसलमानों का दिल दुख से भर गया है।’
ईरानी विदेश मंत्री ने भी इसी तरह का बयान दिया था, जिस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। भारत ने कहा था कि उसे अपने देश के आंतरिक मामलों में दखल बर्दाश्त नहीं होगा। ईरानी विदेश मंत्री को चयनात्मक तरीके से तथ्यों को पेश नहीं करना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो