scriptPakistan में कोविड-19 के मामले दो लाख के पार, 4800 से अधिक लोगों की मौत | In Pakistan 2 Lakhs above Coronavirus cases | Patrika News

Pakistan में कोविड-19 के मामले दो लाख के पार, 4800 से अधिक लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 07, 2020 10:37:08 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

कोविड-19 (Covid-19) के कुल मामले 2.34 लाख के पार तक पहुंच चुके हैं, संक्रमण से उबरने वाले रोगियों की संख्या 1,34,957 तक हो गई है।
77 और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 4,839 तक पहुंच गई है।

coronacase in pakistan

पाकिस्तान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।।

कराची। पाकिस्तान (Pakistan) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2,691 नए मरीज आए। बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। यहां पर कोविड-19 (Covid-19) के कुल मामले 2.34 लाख के पार तक पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं और संक्रमण से उबरने वाले रोगियों की संख्या 1,34,957 तक हो गई है।
मंत्रालय के अनुसार 77 और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 4,839 तक पहुंच गई है। वहीं 2,306 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। देश में सामने आए 2,34,508 मामलों में से सिंध में 96,236, पंजाब में 82,669, खैबर पख्तूख्वा में 28,236, इस्लामाबाद में 13,557, बलूचिस्तान में 10,841, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,587 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके में 1,383 मामले हैं।
पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 24,577 लोगों सहित कुल 14,45,153 नमूनों की जांच की गई है। सभी आंकड़ो के मुताबिक, 2,636 मामले 28 मई को रिपोर्ट हुए थे। मीडिया रिपोर्ट देश को चिकित्सा उपकरण की भारी कमी है। ऐसे में इसके उत्पादन को लेकर पीएम इमरान खान ने पहली स्वदेशी वेंटिलेटर विनिर्माण इकाई का सोमवार को उद्धाटन किया।
पाकिस्तान में इस समय कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं। यहां पर जरूरी किट और मेडिकल उपकरणों की भारी कमी है। हाल में पाकिस्तान ने जरूरी उपकरणों को चीन से मंगवाया था। मगर इसमें से अधिकतर उपकरणों में खराबी देखी गई। यहां तक की मास्क भी घटिया क्वालिटी के पाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो